बुंदेलखंड राज्य का निर्माण उनके स्वाभिमान की लड़ाई है– राजा बुंदेला दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के हिम्मतपुर और सतराजू गांव में बुंदेलखंड
विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और अभिनेता राजा बुंदेला ने अपने संबोधन में कहा कि न तो वे उत्तर प्रदेश की गुलामी में रहना चाहते हैं और न ही मध्य प्रदेश की। उन्होंने कहा कि 70 सालों की गुलामी में सरकार के विकास के वादे और योजनाएं देख लीं, मगर हालात जस के तस बने हुए हैं। राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य का निर्माण उनके स्वाभिमान की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि मुगल और अंग्रेज भी बुंदेलखंड पर शासन नहीं कर सके, लेकिन आजादी के बाद इस क्षेत्र को खत्म किया गया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या डाकुओं के कारण बुंदेलखंड को दो भागों में बांट दिया गया?गुलामी की साजिश राजा बुंदेला ने आरोप लगाया कि सरकार की नियत इस इलाके के लोगों को गुलाम बनाने की थी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को नौकर बनाकर रख दिया गया ताकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ में नेताओं और अधिकारियों की जरूरतें पूरी की जा सकें।बुंदेलखंड का शौर्य उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोग अपने शौर्य, साहस और पराक्रम के लिए जाने जाते थे, लेकिन आजादी के बाद उन्हें गुलाम बना दिया गया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय भी बुंदेलखंड के लोग गुलामी पसंद नहीं करते थे, लेकिन आजादी के बाद उन्हें गुलाम बना दिया गया

Comments
Post a Comment