गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित अखंड पाठ साहिब का पाठ किया गया
- विधायक रंधावा ने माथा टेककर की शिरकत
डेराबस्सी, 6 जनवरी():
दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर डेराबस्सी क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों में श्रद्धा और सम्मान के साथ अखंड पाठ साहिब का पाठ किया गया। इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेका और गुरु चरणों में हाजिरी लगाई.
गुरुद्वारा सिंह सभा ईसापुर और गुरुद्वारा डेराबस्सी में दसवें पातशाह जी की जयंती को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। भोग के बाद रागी सिंहों व कथावाचकों ने कीर्तन के माध्यम से संगत का मनोरंजन किया.
इस मौके पर विधायक कुलजीत रंधावा ने पूरी संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी और संगत को गुरु साहिब के आशीर्वाद वाले सिद्धांतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विधायक रंधावा को सम्मानित किया गया।
दोपहर में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों की ओर से गुरु का लंगर बरताया गया।
चित्र 01
गुरुद्वारा सिंह सभा ग्रामीण डेराबस्सी में माथा टेकते विधायक कुलजीत रंधावा
चित्र 02
गुरुद्वारा सिंह सभा ईसापुर में माथा टेकते विधायक कुलजीत रंधावा


Comments
Post a Comment