*एस एन साबत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बागडोर मिलने से जालौन जिले में ख़ुशी की लहर*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले सेवा काल के दौरान अपनी सत्यनिष्ठा और कार्यकुशलता के लिए ख्यातिप्राप्त रहे आई पी एस अधिकारी एस एन साबत को सी बी सी आई डी के महानिदेशक पद से रिटायर होने तत्काल बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष का प्रतिष्ठा पूर्ण दायित्व सौंप दिया गया है | 31 दिसम्बर को उनके सेवानिवृत होने पर जारी खबर में पहले ही उन्हें कोई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने का अनुमान पहले ही व्यक्त कर दिया था| उनकी नियुक्ति से जालौन जिले में उनके जानने वालों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है | श्री साबत को पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग 1994 में जालौन जिले में ही मिली थी | इस कारण उनका भी जालौन से विशेष लगाव है | जालौन जिले में कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके बेबाक और निर्भीक फैसलों की मिसाल अभी तक दी जाती है | ख़ास तौर से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में तनावपूर्ण माहौल को उन्होंने जिस तरह से सम्हाला था वह एक उदाहरण है | इस चुनाव में सत्तारुढ पार्टी के भारी दबाब की परवाह न करते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए उन्होंने सुद्रढ़ इंतजाम किये थे जिससे बिना गड़बड़ी के पूरा चुनाव संपादित हुआ | उस समय निर्वाचित हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उजागर लाल दोहरे का कहना है कि अगर पुलिस ज़रा भी ढुलमुल हो जाती तो खून खराबा भी होता और उनका निर्वाचित होना असंभव हो जाता |
Comments
Post a Comment