मां से मिलना कभी नहीं भूलते ताहिर शाह, चांदनी शाह व्यस्त कार्यक्रम में भी निकालते हैं समय
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कार्यकर्ता सम्मेलन लखनऊ के बाद राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह, राष्ट्रीय सहसंयोजिका चांदनी शाह बानो सूफ़ी शाह मलंग प्रकोष्ठ (एमआरएम) अपनी मां तक़दीरूल निशा से मिलने अम्बेडकर नगर स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी शाहबानो राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया ने बताया कि 88 वर्षीय मेरी सासू माँ लम्बे बीमारी के चलते अब उठने बैठने में असमर्थ है इसलिए मैं अपने पति ताहिर शाह के साथ माता श्री का आशीर्वाद लेने हर माह गृह जनपद आते रहते हैं l
Comments
Post a Comment