लगातार चौथी बार यूपीएमएसआरए प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बनाए गए- विकल पांडेय
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन प्रतापगढ़ यूनिट का वार्षिक अधिवेशन तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आब्जर्वरर्स कामरेड असित मिश्रा ज्वाइंट सेक्रेटरी (यूपीएमएसआरए )तथा कामरेड आशुतोष त्रिपाठी जॉइंट सेक्रेटरी (यूपीएमएसआरए) की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें विकल पांडे लगातार चौथी बार अध्यक्ष अतुल शुक्ला व शुभम शुक्ला उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह सचिव दीपक पांडे व विजयकांत मिश्रा सह सचिव तथा शिवेश सिंह कोषाध्यक्ष तथा राजीव यादव राकेश शर्मा रफीक खान अभिनव धीरेंद्र दशरथ यादव विनय तथा सौरभ दुबे व को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया इसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इकाई प्रतापगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर ए के कुलश्रेष्ठ,शहर के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मनीष सिंह डॉक्टर इम्तियाज अहमद डॉक्टर जे पी वर्मा डॉक्टर आमोद शुक्ला तथा दवा विक्रेता संघ के सचिव प्रभाकर पांडे जी ने भाग लिया मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड विकल पांडे व संचालन कामरेड वीरपाल सिंह ने किया
कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पंकज श्रीवास्तव को परमानेंट इन्वायटी चुना
Comments
Post a Comment