*इं. राजपाल सिंह ने गुलदस्ता देकर डीएम से भेंट करके नया साल 2025 की दी शुभकामनाएं*
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
झांसी: आज डीएम कार्यालय मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में समस्त पत्रकार गढ़ तथा जनप्रतिनिधियों एवं जनता से मिलकर मुजफ्फरनगर के क्षेत्रवासियों को जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. तथा जिला सूचना अधिकारी मुजफ्फरनगर नरसिंह से भेंट करके तथा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को नया साल 2025 की शुभकामना दी तथा दैनिक हिंदी मानव जगत समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ इं. राजपाल सिंह ने गुलदस्ता देकर नए वर्ष 2025 के सभी जीवन में खुशहाली लाए जाने पर शुभकामना दी। मुजफ्फरनगर डीएम उमेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. ने कहा कि कहीं से कोई अभद्रता न करे, जिससे लोगों कोई परेशानी हो। आने वाला साल विकास की नई इबारत लिखेगा।
Comments
Post a Comment