डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक बिजली के खंभे पर बैनर लगा रहा था। इस दौरान अचानक से युवक को करंट लगा और वह बिजली के खंभे से नीचे गिर गया। जिसके बाद उसके साथ युवक को कामां अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पिता रूप चंद ने बताया की आज कामां कस्बे में गुरु गोविंद सिंह जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। जिसके स्वागत के लिए कस्बे में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए जा रहे थे। उनका बेटा राजेश लखोत्रा भी कामां नगर पालिका के सामने एक खंभे पर पोस्टर लगाने के लिए चढ़ा था। तभी अचानक उसे करंट लगा और वह खंभे से नीचे आ गिरा।
देर रात हुई बारिश के बाद से शहर की सड़कें गीली पड़ी हैं। इसलिए इस समय करंट का ज्यादा खतरा बना हुआ है। जैसे ही राजेश के करंट लगा तो, वह खंभे से नीचे आ गिरा। जिसके बाद उसके साथियों ने उसके हाथ पैर रगड़े, लेकिन जब कोई फर्क नहीं पड़ा तो तुरंत राजेश को कामां के अस्पताल लेकर जाया गया बहा मृत घोषित कर दिया गया
समाज द्वारा गुरु गोविन्दसिंह जी की शोभायात्रा को केंसिल कर दिया गया
Comments
Post a Comment