झांसी में युवक का मर्डर शरीर में 30 फैक्चरः गुस्साए लोगों ने हाइवे पर लाश रखकर जाम लगाया दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह खेत से अपने घर लौट रहा था।
रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर लाश रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। जाम की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह समझाइश से मामला शांत कराया। अब शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पूरा मामला लहचूरा के खरकामाफ गांव का है।खेत से घर आ रहे थे गोविंद दास मृतक का नाम गोविंद दास (55) पुत्र हरिदयाल था। वह लहचूरा के खरकामाफ गांव के रहने वाले थे। मृतक के भतीजे अंजू कुमार ने बताया कि रविवार सुबह चाचा गोविंददास खेत पर पानी लगाने गए थे। शाम को वह घर आ रहे थे। रास्ते में गांव के 7 से 8 लोग घात लगाए बैठे थे। जैसे ही चाचा उनके पास पहुंचे तो सभी ने गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उनको बुरी तरह से पीटा गया। हमले के बाद सभी भाग गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को मऊरानीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से घायल गोविंददास को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां से परिजन उनको सरोज अस्पताल ले गए थे। जहां पर इलाज के दौरान आज गोविंददास की मौत हो गई

Comments
Post a Comment