डि लाईट न्यूज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हो तो पहले भगवान राम का अनुकरण तो करो - राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू
बांदा: श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट की विशेष अनुकंपा से तहसील नरैनी गांव सढा जिला बांदा उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से सढा गांव के वैष्णों मांता मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा में राजस्थान के अलवर से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र एवं श्री रघुवीर मंदिर बड़ी गुफा जानकी कुण्ड चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश के श्री श्री 1008 श्री चतुर्भुज दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने आज पहले दिन कथा में बताया कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हो तो पहले भगवान राम का अनुकरण करना शुरू कर दो । कथा के पूर्व वैष्णों मांता मंदिर से कथा के मुख्य यजमान प्रमोद सोनी धर्मपत्नी श्रीमती रुची के नेतृत्व में प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं। यह जानकारी बापू जी की धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा ने दी। कथा सुनने वालों में मंदिर पुजारी राजू जी. रामबाबू सोनी. प्रेम चंद सोनी. रामशरण सोनी. राकेश सोनी. अनूप सोनी. बाबू कुशवाहा. रामू सोनी. दिनेश सोनी. दादूलाल सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment