Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

राष्ट्रीय गोरक्षा के जिलाध्यक्ष बने पवन सिंह

राष्ट्रीय गोरक्षा के जिलाध्यक्ष बने पवन सिंह शाहजहांपुर/खुदागंज। राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री ने शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष के पद पर पवन प्रताप सिंह  को मनोनीत किया। खुदागंज निवासी ठाकुर पवन प्रताप सिंह को संगठन के प्रति उनकी निष्ठा सेवा भाव को देखते हुए राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने लॉक डॉउन का पालन करते हुए वीडीओ कॉल के माध्यम से शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेश संगठन मंत्री ने पवन प्रताप को उनके पद के लिए शुभकामनाएं देते हुए साथ ही निर्देश दिया है कि वह संगठन के प्रति वफादार रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें और संगठन के हित में सदैव कार्यरत रहे। इस दौरान संगठन के कार्य कर्ताओं ने उनको बधाई दी। रिपोर्ट उर्वेश सिंह
ब्रेकिंग बंथरा अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या, सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट, फिर बाइक लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, भाभी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद, इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने, एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प, पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी। उन्नाव से आशीष चौरसिया की रिपोर्ट

फ़िरोज़ाबाद काठ बाजार में लगी भयंकर आग ।

Breaking Firozabad फ़िरोज़ाबाद काठ बाजार में लगी भयंकर आग । आग लगने का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नही । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मोके पर पहुँची । काठ बाजार की आग की लपटें दूर दूर तक देखी गई । थाना उत्तर क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड स्थित काठबाजार का मामला ।

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से

अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से सिने प्रेमियों और कलाकारों में दौड़ गई शोक की लहर जनपद से जुड़े हुए कलाकारों को लगा गहरा आघात डायरेक्टर  एक्टर रामलाल देवर्षि ने बताया कि सन 1995 में ऋषि कपूर साहब से मिलने के लिए उनके आवास पाली हिल बांद्रा मुंबई में गया था कपूर साहब बड़े ही मिलनसार  थे वहां से मिलने के बाद उनके चेंबूर राज कपूर फिल्म स्टूडियो पर भी जाकर मिला था आज उनका हमारे बीच से चले जाना बहुत ही दुखद घटना है जो फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है उधर बीते 29 अप्रैल को जाने-माने फिल्म अभिनेता इरफान अली खान के निधन पर भी गहरा दुख प्रकट किया इन दोनों महान अभिनेताओं की आत्मा की शांति के लिए कल शुक्रवार को 11:00 बजे सोशल डिस्टेंडिंग  को देखते हुए  लॉक डाउन के चलते ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें जिसमें जनपद से जुड़े हुए सभी कलाकार भाइयों को आमंत्रित किया गया है सभी अपना अपना विचार अंबेडकरनगर कलाकार संघ में प्रकट करेंगे

प्रशानिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके किए जप्त

प्रशानिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके किए जप्त (रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा नीमच/लॉक डाउन के तहत तम्बाकू गुटका बीड़ी सिगरेट को जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रतिबंधित किया हुवा है लेकिन जिले में अब भी कई लोग चोरी छिपे इस काम को करने में लगे है जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी चौकस है और जानकारी मिलने पर कार्रवाहिया भी देखने को मिल रही है। इसी तरह मनासा तहसील के रामपुरा नगर में एक किराना व्यापारी दुआ किराना संचालक नरेश पिता कृष्ण दुआ सामग्री की आड़ में तम्बाकू बीड़ी सिगरेट बेचने के काम करते हुवे धराया जहा प्रशासनिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके पकड़ाए है जिसे लेकर अधिकारियो ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाही करते हुवे अधिकारियो ने मोके पर नरेश दुआ संचालक को खूब खरीखोटी भी सुनाई और फिर सारा माल जप्त कर संचालक के खिलाफ कार्रवाही की गई।

अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन बोले-

ब्रेकिंग अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन बोले- 'मैं टूट गया'ऋषि कपूर का 67 वर्ष की आयु की निधन बुधवार को सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब एक और बड़ी दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।' *बता दें कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उस वक्त रणधीर कपूर ने कहा था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' याद दिला दें कि इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो ...

मैनपुरी 29 अप्रैल 2020- जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों,

मैनपुरी 29 अप्रैल 2020- जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सचिव मंडी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी उपज का सामान बेचने में किसी भी स्तर पर कठिनाई का सामना न करना पड़े , उनका सामान वाजिद मूल पर बिके सुनिश्चित किया जाए l किसी भी किसान को अपना अनाज, सब्जी, फल आदि को मंडी लाने, विक्रय करने में कोई कठिनाई न हो, उनके सामान की मंडी में नियमानुसार बिक्री सुनिश्चित कराई जाए l उन्होंने कहां की जनपद के कई किसानों द्वारा जैविक खादों का प्रयोग कर लाल, हरी, पीली शिमला मिर्च पैदा की है जो लॉक डाउन  से पहले दिल्ली में ₹125 से लेकर ₹150 प्रति किलो की दर से बिक रही थी लेकिन लॉक डाउन के चलते किसान शिमला मिर्च बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं l विकास खंड बेवर मैं विद्या देश कोल्ड स्टोर के बगल में  प्रबल प्रताप के पॉलीहाउस मैं शिमला मिर्च तैयार है कृषक द्वारा स्थानीय स्तर पर ₹40 प्रति किलो की दर से  लाल ,पीली शिमला मिर्च उपलब्ध कराई जा रही है जिस व्यक्ति को शिमला मिर्च की आवश्यकता हो या किसी दुकानदार को शि...

भरतपुर में मिली एक महिला कोरोना पॉजिटिव।

भरतपुर ब्रेकिंग भरतपुर में मिली एक महिला कोरोना पॉजिटिव।  कोरोना पॉजिटिव की संख्या भरतपुर जिले में हुई 111 आगरा की रहने वाली है ये महिला।  पति से झगड़ा हो जाने की वजह से अपनी बहन के लड़के को किया फोन।  युवक के  साथ आगरा से बाइक पर बैठकर आई थी कामा के बिलोद गांव में।   1 दिन रहने के बाद सरपंच की शिकायत के बाद कियाइसे कोरनटाइन। भरतपुर में  आज मिली  पॉजिटिव रिपोर्ट । आरबीएम हॉस्पिटल में किया भर्ती। उपचार जारी। सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने की पुष्टि

बेनीपट्टी के 15 दुकानदारों पर प्राथमिकी

बेनीपट्टी के 15 दुकानदारों पर प्राथमिकी मो सज्जाद बिहार ब्यूरो मधुबनी:-लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंस तथा निर्धारित समय पुरा हो जाने के बाद भी दुकान खोलकर रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होना शुरू हो गया है। बेनीपट्टी मुख्यालय के एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर एसडीएम और डीएसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पूर मुख्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान 6 बजे के बाद भी कई दुकान खूले हुए थे। जिनके खिलाफ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है उनमें आनंद फोटो स्टेट के दुकानदार मुकेश कुमार, राहुल पाईप एंड फिनिसिंग के विश्वनाथ साह, सब्जी विक्रेता पवन कुमार, सुलेमान, खालिक, फूल बाबू, फल दुकानदार सत्यनारायण, रंजीत साह, मोबाईल दुकानदार सरोज मिश्र, किराना दुकानदार किशोरी साह, अवधेश कुमार, कैलाश महथा व विश्वनाथ साह सहित 15 दुकानदार शामिल है। पुनि सह थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की ...

हाजरा 6 वर्ष और हम्माद 8 वर्ष ने रोजा रखकर क्या मिशाल क़याम

हाजरा 6 वर्ष और हम्माद 8 वर्ष ने रोजा रखकर क्या मिशाल क़याम मो सज्जाद बिहार ब्यूरो मधुबनी:-बिस्फी प्रखण्ड के औंसी बाभनगवा  के रहने वाले अबू तालिब  का छोटा बेटा हम्माद 8 वर्ष और छोटी बहन हाजरा 06 वर्ष ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा |मासूम हम्माद और हाजरा  के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है | हाजरा ने कहा हमें रोज़ा रखने में और क़ुरआन पढ़ने मे बहुत मिलती है| मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है |हाजरा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है |इस पावन अवसर पर मधुबनी  ज़िला के  पत्रकार मो कैफ.मो बेलाल.मो ग़ालिब.मो इमरान, मो सज्जाद,  वा गांव के दीगर लोगो ने दोनों बच्चें और बच्चियों को मोबारक बाद दी है |

नागरिक सुरक्षा गोरखपुर प्रखण्ड सिविल लाइन पोस्ट संख्या 8

आज दिनांक 29/04/2020 नागरिक सुरक्षा गोरखपुर प्रखण्ड सिविल लाइन पोस्ट संख्या 8 के वार्डेन ने उप नियंत्रक श्री सत्य प्रकाश सिंह व सहायक उप नियंत्रक श्री वेद प्रकाश यादव जी व डिप्टी डिवीजनल वार्डेन श्री अखिलेश कुमार ओझा जी के दिशा निर्देश पर  150 लंच  पैकिट और 25 पैकेट राशन कीट सेक्टर वार्डेन अनूप लाल चौधरी जी सेक्टर वार्डेन विक्की जायसवाल जी सेक्टर वार्डेन सिमा महेश्वरी जी के द्वारा निम्न स्थानों पर नोषड, महेवा ,पथरा तुर्कमानपूर राजघाट मलिन बस्ती में जरूरत मंद लोगों में वितरण किया गया तथा साथ ही शोसल दुरी बनाएं रखने एवं घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाने व साबुन  से बार बार हाथ धोने एव घरो के अन्दर ही रहने के बारे मे व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई ।  उपरोक्त कार्यो की जानकारी सेक्टर वार्डेन सिविल लाइन 8 के अनूप लाल चौधरी द्वारा दी गयी

लगभग 400 को लोगों खाना उपलब्ध कराया गया

डबुआ काॅलोनी सै-50 के वार्ड नं -8 में आने वाले सामुदायिक भवन से मिशन जागृति के द्वारा लगातार जरुरतमंदो की मदद की जा रही है इसी कडी़ में आज भी लगभग 400 को लोगों  खाना उपलब्ध कराया गया इसमें मुख्य भूमिका युवा समाजसेवी बडे़ भाई श्री मनीष गुर्जर जी और समाजसेविका कंचन लखानी जी की रही इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मेंबर श्री प्रवेश मलिक जी ने कहा की हम सभी को गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर जिला सचिव व युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार ने कहा की गरीबों को भोजन कराना बडा़ पुण्य का काम होता है हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री विपिन शर्मा जी जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश भुटिया जी संस्था के सदस्य डालचंद शर्मा जी दिनेश सिंह जी विकास कश्यप जी महेश आर्य जी  प्रवीन शर्मा जी विकास कुमार  अशोक भटेजा आदि सभी सदस्य उपस्थित थे
आज दिनांक 29.04.2020 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी लाकडाउन के दृष्टिगत प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग के भगवा चुंगी पर वाहन चेकिंग की गयी। इस चेकिंग के दौरान जो भी व्यक्ति सड़क पर मिले, उनसे घर से बाहर निकलने का कारण जानते हुए उन्हें घर पर ही रहने की अपील की गयी। इसके उपरान्त जनपद के हाट स्पाट स्थलों में से नरसिंहगढ़ व देल्हूपुर में क्वारेन्टाइन किये गये कोरोना संदिग्धों के रहने-खाने व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

कुँए में युवती का शव

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।लांकडाउन के दौरान प्रतापगढ़ में बढ़ रहे अपराध,कुँए में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी।हत्या कर कुँए में फेका गया शव।पांच दिन पुराना बताया जा रहा युवती की लाश।सड़क किनारे कुए में दुर्गन्ध उठने पर ग्रामीणों को हुई मामले की जानकारी।शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस।अंतु कोतवाली के करौंदी गांव का मामला।

महिला भी कर रही अवैध शराब की तस्करी

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।कुंडा में महिला भी कर रही अवैध शराब की तस्करी!100 बोतल अवैध अग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार,लांकडाउन के दौरान महिला घर से बेंच रही थी अवैध शराब,पुलिस और आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी तो महिला तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे,लांकडाउन के दौरान कुंडा इलाके में सक्रीय है शराब माफिया,कुंडा कोतवाली के तिलौरी मोड़ का मामला।

फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कुंडा पुलिस ने दर्ज किया

प्रतापगढ़- फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कुंडा पुलिस ने दर्ज किया धारा 153A आई पी सी में मुकदमा, कुंडा के मनगढ रोड निवासी सुभाष चन्द्र यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, सुभाष चंद्र यादव द्वारा फेसबुक पर ब्राह्मणों एवं श्री राम भगवान के बारे में, गलत भड़काऊ पोस्ट करके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का लगातार किया जा रहा था प्रयास, कुंडा नगर पंचायत के शिवपुरम मोहल्ला के रहने वाले आदित्य मिश्रा की तहरीर पर सुभाष चन्द्र यादव के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा,कुंडा निवासी अधिवक्ता वैभव पांडेय ने आरोपी सुभाष चंद्र यादव की  गिरफ्तारी करने का प्रशासन से किया अपील, धर्मेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

चिकित्सकीय मानीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन हेतु तहसील सदर के 9 व रानीगंज के 12 विद्यालयों का किया गया अधिग्रहण

चिकित्सकीय मानीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन हेतु तहसील सदर के 9 व रानीगंज के 12 विद्यालयों का किया गया अधिग्रहण ---------------- जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के निर्देश के क्रम में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से आने वाले कामगार/मजदूरों व अन्य व्यक्तियों की चिकित्सकीय मॉनीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन में रखे जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहन लाल गुप्ता ने तहसील सदर के 09 विद्यालयों एवं उप जिला मजिस्ट्रेट रानीगंज राहुल कुमार यादव ने तहसील रानीगंज के 12 विद्यालयों को अधिग्रहण किया है। तहसील सदर के अन्तर्गत जिन विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया है उनमें श्रीराम बालिका इण्टर कालेज रंजीतपुर चिलबिला, प्रभात एकेडमी लोहंगपुर बिहारगंज, गोकुल प्रसाद डिग्री कालेज सोनांवा, सुखराजी रघुनाथी इंस्टीट्यूट रंजीतपुर चिलबिला, राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़, साकेत डिग्री कालेज व प्रशिक्षण कालेज दहिलामऊ, प्रताप बहादुर पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ एवं सन्त अन्थोनी इण्टर कालेज है। इसी प्रकार तहसील रानीगंज के अन्तर्...
ब्रेकिंग प्रतापगढ  उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ जिले में पान गुटखा और किराना स्टोर के सामानों के दामों को बढ़ा चढ़ा कर बेचा जा रहा है। मानधाता थाना क्षेत्र के  विशवनाथगंज बाजार हैसी बाजार भगवत गंज बाजार मे दाम बढ़ाकर बेचने वालों में  किराना स्टोर भी  शामिल है । एक तरफ लॉक डाउन और महामारी चल रही है। और वही दूसरी तरफ गरीबों की रोटियों को छीनने में लगे हैं लोग। दाम बढ़ा चढ़ा कर बेचने का धड़ल्ले से चल रहा है काम। अधिकारी मौन, ज्यादा दाम होने पर भी खरीदने पर मजबूर हैं लोग। और इसी का फायदा उठा रहे कुछ व्यापारी एक का दस दाम लगा कर बेच रहे पान गुटखा मसाला और सुपाडी । जहां पर एक तरफ पूरे उत्तर प्रदेश में गुटखा बैन हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ दामों को बढ़ा चढ़ा कर बेचा जा रहा है। मानधाता थाना क्षेत्र के सभी बाजरो सुपाडी 30 रूपये मे 100 ग्राम  जगत तम्बाकू .170 रूपये मे विमला  गुटखा एक पाउच 14 रुपये में बिक रहा है प्रशासन मूक  बना देख रहा है। जनता परेशानियों से   जूझ रहा है।धर्मेन्द्र दुबे की रिपोर्ट मानाधता

बीपीमिश्र रिपोर्ट गोरखपुर

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के शिकार हुए गरीब श्रमिक और मजदूर । मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के ही लाखों गरीब मजदूर और श्रमिक अन्य प्रदेशों में फंसे हैं और भूखमरी के कगार पर है!उदाहरण के रूप में जिलाध्यक्ष ने बताया कि गोरखपुर के चौरी चौरा मिठाबेल के चंद्रिका प्रसाद चौरसिया समेत 7 लोग जब नागपुर में भुखमरी के कगार पर हुए तो एक हफ्ता पूर्व वे लोग पैदल ही वहां से नदी नाला पार करते हुए चल दिए जो आज दोपहर तक जौनपुर पहुंचे हैं । ऐसे मजबूर मजदूर व श्रमिकों को रास्ते में न कोई नल छूने दे रहा है न भोजन दे रहा है । रास्ते में सब यह कह रहे हैं कि यह कोरोना वाले हैं इनको मारो और भगाओ नहीं तो ये लोग कोरोना फैला देंगे । हजारों लोग मुंबई चेन्नई बैंगलोर हैदराबाद समेत तमाम जगहों से 10 दिन 15 दिन पूर्व से ही पैदल ट्रेन लाइनों के बीच से नदी नाले से होकर के घर के निकले हैं जिसमें बहुत सारे लोगों का दुर्घटना बस जान भी चली गई । लेकिन यह बेरहम सरकार केवल तमाशा देख रही है और सरकार का सारा दिशा निर्देश और योजना केवल कागजों तक ही सीमित है धरातल पर कुछ नहीं है सरकार को हर ...

सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान देश भक्त,अजेय योद्धा और प्रजा रक्षक थे :- लव सिंह गहलौत

सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान देश भक्त,अजेय योद्धा और प्रजा रक्षक थे :- लव सिंह गहलौत ************* कसेरुआ (चौवन गढ़) में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतीकात्मक रूप से मनाई गई जयंती। ************* लाक डाउन का पालन करते हुए जयंती के अवसर पर नहीं किया गया कोई विशेष आयोजन। ************* शब्द भेदी बाण के ज्ञाता अंतिम हिन्दू कुल भूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान अपने देश हिंदुस्तान की  हर अवाम, मजहब, छोटे बड़े और हिंदुस्तान देश  सभी की सुरक्षा सम्मान और जुल्म अत्याचार से बचाने के लिए जीवन पर्यन्त तक मोहम्मद गोरी जैसे विदेशी आत्ताइयों से लड़ते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए। उक्त बातें समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने कसेरुआ (चौवन गढ़)में नवाब सिंह चौहान की दुकान पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति पर श्रद्धाभाव से माल्यार्पण करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।आगे गहलौत ने कहा कि ऐसे महान देश भक्त और महान योद्धा को देश के प्रत्येक व्यक्ति को ,सरकार को,और हर धर्म के लोगों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान को श्रद्धाभाव से याद करना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लल्...
ब्रेकिंग न्यूज डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से विपिन कुमार इगलास रिपोटर लॉक डाउन के दौरान योगी सरकार में प्रितिबंध गुटखा पानमसाला पर लगा दिया फिर भी इगलास ससनी में कालाबाजारी हो रही जिस पान मसाला की कीमत 130 है आज उसकी कीमत कालाबाजारी 1000 है कहा से आ रहा है गुटका जब पतिबन्ध कर दिया है क्या

स्केनर से घर घर जाकर हो रही लोगों की स्क़िनिंग

स्केनर से घर घर जाकर हो रही लोगों की स्क़िनिंग (रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा) मनासा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की 100 प़तिशत स्क़िनिंग का उद्देश्य लेकर घर घर जाकर स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा हैं। दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग की  चार सदस्य की 25 टीमे मनासा एवं कुकडेश्वर शहर में थर्मल स्केनर के द्वारा लोगों की स्क़िनिंग कर रही है दूसरे चरण में चार सदस्यीय टीम घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्केनर से स्क़िनिंग कर रही हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नपाकर्मचारी के अलावा स्कुलों के शिक्षकों का एक एक सदस्य शामिल है जो लोगों की स्क़िनिंग कर रहे हैं। बीएमओं निरूपमा झां ने बताया कि प्रथम चरण में घर घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाई गई थी, साथ हि बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण की करवाने की सलाह दी गई थी। पहले चरण के ऐसे लोग जिनकों सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उन मरीजों की विशेष कर स्क्रीनिंग की जा रही हैं। साथ हि परिवार के अन्य सदस्यों के ऐसे लोग जो विगत 15 दिवस के दोरान अन्य जिले या राज्य से अपने जिले या विकासखण्ड में आए उनकी विशेष जांच की जा र...

लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवष्य करे : डीएम*

लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवष्य करे : डीएम* शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त छा़त्र/छात्राओं से अपील की है कि लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवष्य करे। लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों का कोर्स पिछड़ न जाए जिसकों ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर आनलाइन पाठशाला के माध्यम से  पढ़ाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। जहाॅं अधिकारीगण अपनी सुविधानुसार विषय चुनकर बच्चों को आनलाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वही आध्यापकों द्वारा भी आॅनलाइन पाठशाला के माध्यम से वीडियों अपलोड कर बच्चों को  पढ़ाने की कोशिश की जा रही है। शाहजहांपुर आनलाइन पाठशाला में बच्चों के कमेन्ट्स मिल रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चे सचेत है और पढ़ाई में रूचि ले रहे है। श्री सिंह ने बताया है कि आॅनलाइन पाठषाला के अतिरिक्त लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों को क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी टीचर्स द्वारा पढ़ाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा प्रत्येक दिवस कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक में की जा रही हैं। अभी तक कुल 318 (51 राजकीय, 37 एडेड तथा 230 वित्त विहीन) विद्...

विहिप व बजरंग दल की पहल

विहिप व बजरंग दल की पहल अंबेडकर नगर, 28 अप्रैल l बिगत दिनों महाराष्ट्र के पालघर में सनातनी परम्परा से जुड़े दो सन्तो सहित उनके ड्राइवर की पुलिस के सामने भारी भीड़ ने पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके दर्दनाक वीडियो शोशल मीडिया के जरिये पूरे देश ने देखा और अपना रोष ब्यक्त किया । आहत हिन्दू समाज ने विहिप बजरंगदल के आवाहन पर मंगलवार को अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि देकर सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि इस घटना को कारित करने वालो की सच्चाई देश के सामने आ सके। इस तरह का घटना उसी स्थान पर पूर्व में भी हो चुकी है। आनन फानन में पुलिस ने मामले को उजागर किया पर साफ़ स्थित बिना बड़ी एजेंसी के संज्ञान में लिए सामने नही आ सकती। मंगलवार को टाण्डा नगर में विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व बजरंगदल के जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को सूचित किया। इस सूचना पर नगर के सभी लोगो ने अपने घरों पर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि देकर अपना रोष प्रगट किया और सरकार से इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की । श्याम मोहन,सतीश मोदन...
ब्रेकिंग पट्टी/ प्रतापगढ़ शालिनी हत्याकांड में पट्टी पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा। पड़ोसी गांव उडैयाडीह गांव के दो  युवको समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मुकदमा। 25 अप्रैल की शाम को अगवा हुई थी जलालपुर किठौली गांव के टेंट कारोबारी की 17 वर्षीय पुत्री शालिनी। 26 अप्रैल की सुबह गांव के बाहर खेतों में मिला था गायब युवती का शव। मामले में डीजीपी बीपी जोगदंड की फटकार के बाद हरकत में आई प्रतापगढ़ की पट्टी पुलिस। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह की माने तो जल्द ही होगी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।

जन सहयोग से लॉकडाउन में आवारा पशुओं को गलियो में घूम घूम कर खिला रहे चारा

जन सहयोग से लॉकडाउन में आवारा पशुओं को गलियो में घूम घूम कर खिला रहे चारा कोरोना महामारी में इन्सान को भूख लगे या प्यास वो बोल कर किसी की मदद ले सकता है । लेकिन नगर में आवारा घूम रहै पशुओ का लॉकडाउन में क्या होगा। यही सोचकर मनासा के दो युवाओं ने यह कदम उठाया और लोगो को गो सेवा के लिए प्रेरित किया। प्रेम कुशवाह ओर सर्वेश झवर ने  नगर में पूरा दिन घूम घूम कर इन पशुओं को चारा खिलाकर कोरोना महामारी में अपना सहयोग प्रदान कर रहे । लगातार 26 दिन हो चुके है पशुओं की सेवा करते करते। इतना ही नही इन दोनों युवाओं ने नगर की जनता को अपना जन्मदिन भी गो शाला में मनाने के लिए प्रेरित किया ।और आज लगभग 1000 से अधिक जन्मदिन गो सेवा करते हुए मनवाया गया।जनसहयोग से पैसा इकट्ठा कर ऐसी भीषण गर्मी में भी हरे पशु आहार की व्यवस्था कर रहे है।
प्रेस विज्ञप्ति  विगत 27 दिनों में जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ ने एक लाख लोगों का पका भोजन वितरित किया। मथुरा के परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज के आदेशानुसार जयगुरुदेव संगत -प्रतापगढ़ ने लाकडाउन के प्रारंभ से अब तक पिछले 27 दिन में सुबह-शाम मिलाकर 101480 लोगों का पका भोजन वितरित किया है, जिसमें प्रतिदिन दाल/ कढ़ी, सब्जी, चावल, तहरी, रोटी/पूड़ी आदि गुणवत्तायुक्त भोजन शामिल रहता है। भोजन बनाने का कार्य संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा जयगुरुदेव आश्रम चिलबिला, प्रतापगढ़( उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है।         जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ के अध्यक्ष श्री सूर्यबली सिंह के अनुसार भोजन वितरण का महा अभियान आगे भी लाकडाउन समाप्त होने तक अनवरत चलता रहेगा ।जयगुरुदेव संगत का यह भोजन महाप्रसाद वितरण चिलबिला एवं नगर क्षेत्र की अनेक दलित बस्तियों, खानाबदोश बस्तियों ,मजदूरों एवं अस्पतालों के बेसहारा मरीजों एवं रेलवे स्टेशन के पास के जरूरतमंदों के बीच चल रहा है। जयगुरुदेव संगत तहसील- कुंडा एवं जयगुरुदेव संगत तहसील- लालगंज अझारा द...

जेसीबी द्वारा नरेगा का काम चालू, गरीब मजदूर के खून पी रहे ग्राम प्रधान।

जेसीबी द्वारा नरेगा का काम चालू, गरीब मजदूर के खून पी रहे ग्राम प्रधान। प्रतापगढ़/जेठवारा।। विकासखंड मान्धाता ग्राम सभा सराय भीमसेन में तालाब की खुदाई जेसीबी से। गरीब मजदूर को नहीं मिल पा रहा काम। नाम मात्र का रह गया है नरेगा का कार्य। गरीब के पेट पर लात मार रहे ग्राम प्रधान।पुरा तालाब का कार्य जेसीबी द्वारा 1 दिन में कार्य खत्म करके। ग्राम प्रधान व सिगरेटरी द्वारा मनरेगा मजदूरों द्वारा 3 महीना कार्य दिखाया जाता है।। ग्राम प्रधान व सिगरेटरी के मिलीभगत से पैसा कराते हैं पास मिल बांट कर भरते हैं अपनी जेब।

महिला ने सिपाही पर लगाया अवैध वसूली का आरोप *

 महिला ने सिपाही पर लगाया अवैध वसूली का आरोप * --- थानाध्यक्ष बोले महिला के परिवार में होता है अवैध शराब बिक्री का कारोबार --- बोले एसओ पुलिस कार्यवाही बचने को लगा रही झूठे आरोप शाहजहांपुर खुटार अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से शराब कारोबारी पूरी तरह से पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। इसी वजह से पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए कच्ची शराब के कारोबारी पुलिस पर ही उल्टे सीधे आरोप लगाने लगे हैं। ऐसा ही एक आरोप थानाक्षेत्र के गांव सराय में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर हलके के एक सिपाही पर लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि हल्का सिपाही जरनैल सिंह उनके घर जाकर उन्हें धमकाकर अवैध वसूली करता है। रुपए देने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। महिला द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के संबंध मे जब थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि महिला के परिवार में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने जब कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए शिकंजा कसा,...

विद्युत विभाग जल्द शुरू करेगा निर्माण कार्य *

* विद्युत विभाग जल्द शुरू करेगा निर्माण कार्य * --- इन नम्बर से असुविधा होने पर सम्पर्क कर सकते हैं उपभोक्ता #शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत पोषण खण्ड उत्तर प्रदेश पावर ट्रा कार्पो लि. शाहजहांपुर द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2020 को पत्राचार के माध्यम से निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पोषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिसके अन्र्तगत जनपद की सीमान्र्तगत निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पोषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वर्कर वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय मोबाइल नं 8840106947 से जारी कराया जाए। उक्त निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर निगम नगर पालिका के क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजेशन का पूर्णतयः ध्यान रखा जाए रिपोर्ट उर्वेश सिंह

दिल्ली से एम्बुलेंस द्वारा गांव पहुँचे लोगो को देख ग्रामीणों ने जताया विरोध,!!!!!!!!!!!!!सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में कराया क्वारंटाइन

दिल्ली से एम्बुलेंस द्वारा गांव पहुँचे लोगो को देख   ग्रामीणों ने जताया विरोध,!!!!!!!!!!!!!सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में कराया क्वारंटाइन मानधाता थाना क्षेत्र के ढेंमा गांव के दयाराम हरिजन,सुनील कुमार हरिजन,अभिषेक कुमार हरिजन,सुभाष कुमार हरिजन  रोजी रोटी के चक्कर मे रानी बाग दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे,इसी बीच दयाराम की तबियत कुछ खराब हो गयी जिससे घबराए उसके बेटे अभिषेक व साथ रह रहे लोगो ने एक एम्बुलेंस बुक करके घर को रवाना हो गए, इसकी भनक जब गांव वालों को हुई कि वह लोग मंगलवार की सुबह गांव पहुचने वाले है तो लोगो ने गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रहने की सलाह देने लगे, लेकिन दिल्ली से आ रहे लोगो को यह बात न गवार गुजरी वह घर पर रखने की जिद करने लगे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मानधाता पुलिस को देते हुए उच्चाधिकारियों तक किया, सूचना पर पहुँची मानधाता की पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी सीपी पटेल व प्रधान को  बुलाकर प्राथमिक विद्यालय ढेंमा  द्वितीय में दिल्ली से आये चारो व्यक्तियों को क्वारंटाइन करा दिया।। इस संदर्भ में मौके पर पहुँचे ग्राम...
डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देव कुमार की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर के युवा पत्रकार पर जान से मारने की साजिश जिसमें की युवा पत्रकार इंडिया लाइव टीवी सूरज तोमर पर पुलिस के मिलीभगत से घर के अंदर बुलाकर मारा और वहां से छत के ऊपर से फेंक दिया जिसमें कि जिला अस्पताल रेफर किया गया है पत्रकारों के बारे में एक ऐसी साजिश रची जा रही है जोकि भाजपा सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है आए दिन पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे हैं सच्चाई लिखते हैं इसीलिए सच्चाई लिखने वाले को क्यों नहीं न्याय मिलता है मै अपनी सरकार से यही कहना चाहता हूँ न्याय मिलना चाहिए कोई भी हो वही पर पुलिस की गांडी 💐112 खडी थी कहने पर   उन्होंनेकह दिया की लखनऊ से जब तक फोन नहीं आता हम कैसे जा सकते हैं पुलिस के रहते हुए ईतनी बडी घटना  को देखती रह  गई आज मैं चित्रकूट से आ रहा था तो पुलिस वालो ने मारकुंडी तिराहे पर मुझे  अभद्रता से बातचीत किया मैं वहां से चला आया मानिकपुर के पुलिस वालो का यह हाल

लापरवाही से दुर्घटना को लेकर चालक के खिलाफ केस

लापरवाही से दुर्घटना को लेकर चालक के खिलाफ केस प्रतापगढ़ । दुर्घटना में बाइक से टक्कर मारकर घायल किये जाने को लेकर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की रात आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के पूरे फत्ते सिंह निवासी दीपचन्द्र ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती अठाइस मार्च को शाम चार बजे वह साइकिल से बाजार जा रहा था। हुलासगढ़ विद्याधर स्कूल के पास बगल के हुलासपुर गांव के अंकित वर्मा ने बाइक से उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीड़ित को गम्भीर चोटे आयी है और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मृतक संविदा लाइनमैन की पत्नी को सौपा एक लाख का चेक

मृतक संविदा लाइनमैन की पत्नी को सौपा एक लाख का चेक प्रतापगढ़ ।धारूपुर  विद्युत उपकेन्द्र में तैनात रहे संविदा लाइन मैन मो0 अख्तर की शटडाउन के दौरान विभागीय लापरवाही से हुई मौत को लेकर सोमवार को एसडीओ विद्युत लालगंज अभिजीत मृतक के आवास पहुंचे । एसडीओ ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में मृतक लाइनमैन की पत्नी सितारूल निशा को विभाग की ओर से मुआवजे की प्रथम किस्त के तहत एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। बता दें कि शनिवार को लाइनमैन मो0 अख्तर की महेशगंज थाना के महमदपुर चारपुरा में लाइन ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई से करंट की चपेट में  आने से मौत हो गयी थी।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 27.04.2020 (थाना कोहड़ौर)

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 27.04.2020  (थाना कोहड़ौर) अन्र्तजनपदीय लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में 07 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 18 अदद मोबाईल फोन व 04 अवैध तंमचा बरामद        पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 26.04.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोहडौर पुलिस को अन्र्तजनपदीय लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये 07 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0, 18 अदद मोबाईल फोन, 04 अवैध तंमचा व 09 अदद कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01. लालू प्रसाद सरोज उर्फ सिद्धार्थ सरोज पुत्र रामकुमार नि0 त्रिलोकपुर मठिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी़। 02. नीरज कुमार गौतम पुत्र राजकुमार नि0 परशुरामपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़। 03. सुभम सरोज पुत्र सुरेश सरोज नि0 पूरे सेई नरहरपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़। 04. शंकर उर्फ रविशंकर वर्मा पुत्र सदाशिव नि0 खमोर थाना कन्घई जनपद प्रतापगढ़। 05. शहवान अली उ...

जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक ----------------- प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के आगमन हेतु बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी ----------------- जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रदेश के बाहर रहे प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति की बड़ी संख्या में आगमन की सम्भावना है, उनके आगमन के पूर्व जनपद में आश्रय स्थलों/क्वारंटाइन सेन्टर का चयन कर लिया जाये जिसमें आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के आगमन हेतु बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। जनपद में आश्रय स्थल/क्वारंटाइन कैम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ग्रामी...