ब्रेकिंग पट्टी/ प्रतापगढ़
शालिनी हत्याकांड में पट्टी पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा। पड़ोसी गांव उडैयाडीह गांव के दो युवको समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मुकदमा। 25 अप्रैल की शाम को अगवा हुई थी जलालपुर किठौली गांव के टेंट कारोबारी की 17 वर्षीय पुत्री शालिनी। 26 अप्रैल की सुबह गांव के बाहर खेतों में मिला था गायब युवती का शव। मामले में डीजीपी बीपी जोगदंड की फटकार के बाद हरकत में आई प्रतापगढ़ की पट्टी पुलिस। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह की माने तो जल्द ही होगी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।
शालिनी हत्याकांड में पट्टी पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा। पड़ोसी गांव उडैयाडीह गांव के दो युवको समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मुकदमा। 25 अप्रैल की शाम को अगवा हुई थी जलालपुर किठौली गांव के टेंट कारोबारी की 17 वर्षीय पुत्री शालिनी। 26 अप्रैल की सुबह गांव के बाहर खेतों में मिला था गायब युवती का शव। मामले में डीजीपी बीपी जोगदंड की फटकार के बाद हरकत में आई प्रतापगढ़ की पट्टी पुलिस। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह की माने तो जल्द ही होगी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।

Comments
Post a Comment