गायत्री गंगा परिवार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।।
प्रतापगढ़।गायत्री गंगा परिवार के सहयोगी सुशील शर्मा व वरिष्ठ, पत्रकार अवनीश कुमार मिश्र एंव अतुल यादव युवा पत्रकार धमेंद्र दुबे पत्रकार द्वारा चौकी प्रभारी शानि देव ए.स के. मिश्रा को कोरोना योद्धा की भांति क्षेत्रीय लोगों के मदद एंव हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने वाले एवं उनके स्टाप को किया गया सम्मानित। गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के प्रज्ञा सिंह एंव सहयोगियों द्वारा कोतवाली मांधाता के शानि देव को कोरोना योद्धा के रुप मे क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षित रखने एंव उनके कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव मे इस वैश्विक बीमारी से देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस के जवान एंव डॉक्टर आदि ही असली योद्धा हैं इनका देश के सभी नागरिकों को सदैव सम्मान करना चाहिए । ये कोरोना योद्धा हर मौसम हर परिस्थितियों मे हमारी व हमारे देश के नागरिकों के सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । देल्हुपुर चौकी इंचार्ज और पडाव पोस्ट के सभी सुरक्षा मे लागे योद्धाओं को गमचछा मिठाई पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतापगढ़।गायत्री गंगा परिवार के सहयोगी सुशील शर्मा व वरिष्ठ, पत्रकार अवनीश कुमार मिश्र एंव अतुल यादव युवा पत्रकार धमेंद्र दुबे पत्रकार द्वारा चौकी प्रभारी शानि देव ए.स के. मिश्रा को कोरोना योद्धा की भांति क्षेत्रीय लोगों के मदद एंव हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने वाले एवं उनके स्टाप को किया गया सम्मानित। गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के प्रज्ञा सिंह एंव सहयोगियों द्वारा कोतवाली मांधाता के शानि देव को कोरोना योद्धा के रुप मे क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षित रखने एंव उनके कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव मे इस वैश्विक बीमारी से देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस के जवान एंव डॉक्टर आदि ही असली योद्धा हैं इनका देश के सभी नागरिकों को सदैव सम्मान करना चाहिए । ये कोरोना योद्धा हर मौसम हर परिस्थितियों मे हमारी व हमारे देश के नागरिकों के सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । देल्हुपुर चौकी इंचार्ज और पडाव पोस्ट के सभी सुरक्षा मे लागे योद्धाओं को गमचछा मिठाई पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया।


Comments
Post a Comment