पत्रकार प्रेस परिषद के मन्डल प्रभारी द्वारा जारी है जनसेवा व प्राणी सेवा
प्रतापगढ़ ।भारत सरकार के निर्देश पर हुए देश ब्यापी लॉकडाउन के चलते जनपद के सभी मन्दिरों के कपाट बन्द कर दिए हैं जिससे मन्दिरों मे श्रद्धालुओं के न आने से यहां रहने वाले बन्दर आदि परेशान होने लगे हैं और वे अपने पेट की भूख मिटाने के लिए परेशान नजर आ रहे थे । पत्रकार प्रेस परिषद के वाराणसी मन्डल प्रभारी एस डी सिंह द्वारा विगत कई दिनों से बन्दरों को गुड,चना,लाई,पूड़ी ,गुडलइया,जलेबी आदि खिलाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है ।जनपद के बासूपुर बेलखरियन गांव के रहने वाले एस डी सिंह बताते हैं कि हमारे टीम द्वारा वाराणसी मे भी जरुरतमन्द लोगों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं साथ ही उनके पैतृक गांव के गगन सिंह,शसांक सिंह,अजय सिंह,पंकज सिंह, निखिल सिंह,सनी,शुभम,शानू सिंह,अजीत सिंह,पिंशू व रिंकू सिंह आदि द्वारा सोशल डिस्टेन्स व साफ सफाई का ध्यान रखते हुए स्वंय तथा दूसरों के सुरक्षा का ख्याल रख कई दिनों से गांव मे सुबह मां चन्डिका देवी धाम के पास रहने वाले बंदरों के लिए भोजन तैयार करवाकर उन्हे खिलाने का क्रम निरन्तर जारी है ।
प्रतापगढ़ ।भारत सरकार के निर्देश पर हुए देश ब्यापी लॉकडाउन के चलते जनपद के सभी मन्दिरों के कपाट बन्द कर दिए हैं जिससे मन्दिरों मे श्रद्धालुओं के न आने से यहां रहने वाले बन्दर आदि परेशान होने लगे हैं और वे अपने पेट की भूख मिटाने के लिए परेशान नजर आ रहे थे । पत्रकार प्रेस परिषद के वाराणसी मन्डल प्रभारी एस डी सिंह द्वारा विगत कई दिनों से बन्दरों को गुड,चना,लाई,पूड़ी ,गुडलइया,जलेबी आदि खिलाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है ।जनपद के बासूपुर बेलखरियन गांव के रहने वाले एस डी सिंह बताते हैं कि हमारे टीम द्वारा वाराणसी मे भी जरुरतमन्द लोगों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं साथ ही उनके पैतृक गांव के गगन सिंह,शसांक सिंह,अजय सिंह,पंकज सिंह, निखिल सिंह,सनी,शुभम,शानू सिंह,अजीत सिंह,पिंशू व रिंकू सिंह आदि द्वारा सोशल डिस्टेन्स व साफ सफाई का ध्यान रखते हुए स्वंय तथा दूसरों के सुरक्षा का ख्याल रख कई दिनों से गांव मे सुबह मां चन्डिका देवी धाम के पास रहने वाले बंदरों के लिए भोजन तैयार करवाकर उन्हे खिलाने का क्रम निरन्तर जारी है ।

Comments
Post a Comment