कोरोना को लेकर बुधवार का दिन रहा राहत भरा
आज 58 एक्टिव केस बरकरार, कुल रिपोर्ट्स 524, सैम्पल 777
अवेटेड 191, आज लिए गए 65 सैम्पल
125 रोगियों का 14 दिनों क्वारन्टाइन पूर्ण-भेजा गया घर
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में बीते कई दिन से निंरतर कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी और बढ़ते बढ़ते 62 तक पहुंच गयी। जिसमें फिलहाल एक्टिव केस 58 हैं। बुधवार को भी लोगों को इसके बारे में उत्सुकता रही। देर सायं जारी रिपोर्ट में फिलहाल राहत भरी खबर यह रही कि कोई भी कोरोना पाॅजीटिव फिलहाल नहीं बढ़ा
अभी 58 एक्टिव केस ही हैं वर्तमान में। विस्तार से बात करें तो कुल 62 कोरोना पाॅजीटिव जिसमें तीन रिकवर्ड, एक की मृत्यु, वर्तमान एक्टिव केस 58 हैं। वहीं नेगेटिव कुल रिपोर्ट्स 524, कुल सैम्पल लिये गये 777, और 22 अप्रैल को 65 सैंपल लिये गये। वहीं बुधवार को 125 रोगियों को 14 दिनों का मेडिकल क्वारंटाइन पूर्ण होने पर उनको घर पर होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया है
इसके अलावा आशाओं द्वारा समस्त जनपद ग्रामीण-शहरी ने ग्रह भ्रमण 181 कर ग्रह निवासियों को कोविड-19 के बचाव के उपायों-रोकथाम के संबंध में अवगत कराया। अब तक कुल ग्रह भ्रमण 147422 किये गये। उक्त सभी जानकारी सीएमओ डा. एसके दीक्षित ने देते हुये बताया कि किसी भी bhiअफवाह से बचें तथा आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति विदेश से लौटकर आया हुआ हो तो उसमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे सम्भावित लक्षण दिखें तो अवगत करायें
आज 58 एक्टिव केस बरकरार, कुल रिपोर्ट्स 524, सैम्पल 777
अवेटेड 191, आज लिए गए 65 सैम्पल
125 रोगियों का 14 दिनों क्वारन्टाइन पूर्ण-भेजा गया घर
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में बीते कई दिन से निंरतर कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी और बढ़ते बढ़ते 62 तक पहुंच गयी। जिसमें फिलहाल एक्टिव केस 58 हैं। बुधवार को भी लोगों को इसके बारे में उत्सुकता रही। देर सायं जारी रिपोर्ट में फिलहाल राहत भरी खबर यह रही कि कोई भी कोरोना पाॅजीटिव फिलहाल नहीं बढ़ा
अभी 58 एक्टिव केस ही हैं वर्तमान में। विस्तार से बात करें तो कुल 62 कोरोना पाॅजीटिव जिसमें तीन रिकवर्ड, एक की मृत्यु, वर्तमान एक्टिव केस 58 हैं। वहीं नेगेटिव कुल रिपोर्ट्स 524, कुल सैम्पल लिये गये 777, और 22 अप्रैल को 65 सैंपल लिये गये। वहीं बुधवार को 125 रोगियों को 14 दिनों का मेडिकल क्वारंटाइन पूर्ण होने पर उनको घर पर होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया है
इसके अलावा आशाओं द्वारा समस्त जनपद ग्रामीण-शहरी ने ग्रह भ्रमण 181 कर ग्रह निवासियों को कोविड-19 के बचाव के उपायों-रोकथाम के संबंध में अवगत कराया। अब तक कुल ग्रह भ्रमण 147422 किये गये। उक्त सभी जानकारी सीएमओ डा. एसके दीक्षित ने देते हुये बताया कि किसी भी bhiअफवाह से बचें तथा आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति विदेश से लौटकर आया हुआ हो तो उसमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे सम्भावित लक्षण दिखें तो अवगत करायें

Comments
Post a Comment