नवादा डीएम ने चापाकल मरम्मती के लिए मिस्त्री के साथ वाहन क़ो किया रवाना
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
नवादा : शुक्रवार को संभावित भीषण गर्मी से निपटने
के लिए पीने की पानी उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा जिला भर के
सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी टोला एवं वार्डां में खराब पड़े चापाकल की मरम्मति हर हालत में सुनिश्चित करने के लिए समाहरणालय परिसर से चापाकल
मरम्मति वाहन को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना
किया गया। उन्हें निर्देष दिया गया कि मरम्मति का कार्य करते समय सभी कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में
नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका मोबाइल नम्बर 06324-210036
है। सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग वाहन मिस्त्री सहित भेजी गयी है। इस अवसर
पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य
अभियंत्रण नवादा चन्देष्वर राम, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार तथा अन्य कर्मी
आदि उपस्थित थे।
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
नवादा : शुक्रवार को संभावित भीषण गर्मी से निपटने
के लिए पीने की पानी उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा जिला भर के
सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी टोला एवं वार्डां में खराब पड़े चापाकल की मरम्मति हर हालत में सुनिश्चित करने के लिए समाहरणालय परिसर से चापाकल
मरम्मति वाहन को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना
किया गया। उन्हें निर्देष दिया गया कि मरम्मति का कार्य करते समय सभी कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में
नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका मोबाइल नम्बर 06324-210036
है। सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग वाहन मिस्त्री सहित भेजी गयी है। इस अवसर
पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य
अभियंत्रण नवादा चन्देष्वर राम, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार तथा अन्य कर्मी
आदि उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment