हाजरा 6 वर्ष और हम्माद 8 वर्ष ने रोजा रखकर क्या मिशाल क़याम
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी:-बिस्फी प्रखण्ड के औंसी बाभनगवा के रहने वाले अबू तालिब का छोटा बेटा हम्माद 8 वर्ष और छोटी बहन हाजरा 06 वर्ष ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा |मासूम हम्माद और हाजरा के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है |
हाजरा ने कहा हमें रोज़ा रखने में और क़ुरआन पढ़ने मे बहुत मिलती है| मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है |हाजरा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है |इस पावन अवसर पर मधुबनी ज़िला के पत्रकार मो कैफ.मो बेलाल.मो ग़ालिब.मो इमरान, मो सज्जाद, वा गांव के दीगर लोगो ने दोनों बच्चें और बच्चियों को मोबारक बाद दी है |
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी:-बिस्फी प्रखण्ड के औंसी बाभनगवा के रहने वाले अबू तालिब का छोटा बेटा हम्माद 8 वर्ष और छोटी बहन हाजरा 06 वर्ष ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा |मासूम हम्माद और हाजरा के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है |
हाजरा ने कहा हमें रोज़ा रखने में और क़ुरआन पढ़ने मे बहुत मिलती है| मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है |हाजरा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है |इस पावन अवसर पर मधुबनी ज़िला के पत्रकार मो कैफ.मो बेलाल.मो ग़ालिब.मो इमरान, मो सज्जाद, वा गांव के दीगर लोगो ने दोनों बच्चें और बच्चियों को मोबारक बाद दी है |

Comments
Post a Comment