जन सहयोग से लॉकडाउन में आवारा पशुओं को गलियो में घूम घूम कर खिला रहे चारा
कोरोना महामारी में इन्सान को भूख लगे या प्यास वो बोल कर किसी की मदद ले सकता है ।
लेकिन नगर में आवारा घूम रहै पशुओ का लॉकडाउन में क्या होगा। यही सोचकर मनासा के दो युवाओं ने यह कदम उठाया और लोगो को गो सेवा के लिए प्रेरित किया।
प्रेम कुशवाह ओर सर्वेश झवर ने नगर में पूरा दिन घूम घूम कर इन पशुओं को चारा खिलाकर कोरोना महामारी में अपना सहयोग प्रदान कर रहे । लगातार 26 दिन हो चुके है पशुओं की सेवा करते करते।
इतना ही नही इन दोनों युवाओं ने नगर की जनता को अपना जन्मदिन भी गो शाला में मनाने के लिए प्रेरित किया ।और आज लगभग 1000 से अधिक जन्मदिन गो सेवा करते हुए मनवाया गया।जनसहयोग से पैसा इकट्ठा कर ऐसी भीषण गर्मी में भी हरे पशु आहार की व्यवस्था कर रहे है।
कोरोना महामारी में इन्सान को भूख लगे या प्यास वो बोल कर किसी की मदद ले सकता है ।
लेकिन नगर में आवारा घूम रहै पशुओ का लॉकडाउन में क्या होगा। यही सोचकर मनासा के दो युवाओं ने यह कदम उठाया और लोगो को गो सेवा के लिए प्रेरित किया।
प्रेम कुशवाह ओर सर्वेश झवर ने नगर में पूरा दिन घूम घूम कर इन पशुओं को चारा खिलाकर कोरोना महामारी में अपना सहयोग प्रदान कर रहे । लगातार 26 दिन हो चुके है पशुओं की सेवा करते करते।
इतना ही नही इन दोनों युवाओं ने नगर की जनता को अपना जन्मदिन भी गो शाला में मनाने के लिए प्रेरित किया ।और आज लगभग 1000 से अधिक जन्मदिन गो सेवा करते हुए मनवाया गया।जनसहयोग से पैसा इकट्ठा कर ऐसी भीषण गर्मी में भी हरे पशु आहार की व्यवस्था कर रहे है।

Comments
Post a Comment