पड़ोसियों ने युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान।
कोतवाली मान्धाता के शोभिपुर गांव में रास्ते में गढ्ढा बना रहे पड़ोसी को मना करने पर हुआ विवाद।*
ब्रेकिंग मांधाता प्रतापगढ़।
कोतवाली मांधाता क्षेत्र के शोभिपुर गांव में पड़ोसियों ने युवक को मार पीट कर किया लहूलुहान, सिर में गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती।
शोभिपुर गांव के बीते बुधवार की शाम को पड़ोसी अध्या प्रसाद ने रास्ते मे जबरन गढ्ढा बना रहे थे तभी पड़ोस के नितुल यादव पुत्र शिवकुमार ने वहाँ जाकर अध्या प्रसाद से मना करने की बातचीत कर रहा था, तभी अध्या प्रसाद का लड़का अभिषेक यादव एक अन्य लोग के साथ नितुल को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे तभी उसके पिता शिवकुमार ने बचाने के लिए आया तो उसे भी अभिषेक ने पकड़ लिया और दो अन्य लोग ने नितुल को बेरहमी से सिर पर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गांव वालों को आते देख तीनों मौके से फरार हो गए।
शिवकुमार ने अपने पुत्र को मान्धाता सी एच सी ले गया जहाँ डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ पर नितुल का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी निकटवर्ती थाने में दी गयी, और नितुल यादव अपने पिता शिवकुमार के साथ अहमदाबाद में ही रहता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गांव आये हुए है। पड़ोसियों ने रास्ते मे गड्ढा कर दिया है जिसके कारण विवाद हुआ । धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट
कोतवाली मान्धाता के शोभिपुर गांव में रास्ते में गढ्ढा बना रहे पड़ोसी को मना करने पर हुआ विवाद।*
ब्रेकिंग मांधाता प्रतापगढ़।
कोतवाली मांधाता क्षेत्र के शोभिपुर गांव में पड़ोसियों ने युवक को मार पीट कर किया लहूलुहान, सिर में गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती।
शोभिपुर गांव के बीते बुधवार की शाम को पड़ोसी अध्या प्रसाद ने रास्ते मे जबरन गढ्ढा बना रहे थे तभी पड़ोस के नितुल यादव पुत्र शिवकुमार ने वहाँ जाकर अध्या प्रसाद से मना करने की बातचीत कर रहा था, तभी अध्या प्रसाद का लड़का अभिषेक यादव एक अन्य लोग के साथ नितुल को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे तभी उसके पिता शिवकुमार ने बचाने के लिए आया तो उसे भी अभिषेक ने पकड़ लिया और दो अन्य लोग ने नितुल को बेरहमी से सिर पर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गांव वालों को आते देख तीनों मौके से फरार हो गए।
शिवकुमार ने अपने पुत्र को मान्धाता सी एच सी ले गया जहाँ डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ पर नितुल का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी निकटवर्ती थाने में दी गयी, और नितुल यादव अपने पिता शिवकुमार के साथ अहमदाबाद में ही रहता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गांव आये हुए है। पड़ोसियों ने रास्ते मे गड्ढा कर दिया है जिसके कारण विवाद हुआ । धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट




Comments
Post a Comment