दिल्ली से एम्बुलेंस द्वारा गांव पहुँचे लोगो को देख ग्रामीणों ने जताया विरोध,!!!!!!!!!!!!!सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में कराया क्वारंटाइन
मानधाता थाना क्षेत्र के ढेंमा गांव के दयाराम हरिजन,सुनील कुमार हरिजन,अभिषेक कुमार हरिजन,सुभाष कुमार हरिजन रोजी रोटी के चक्कर मे रानी बाग दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे,इसी बीच दयाराम की तबियत कुछ खराब हो गयी जिससे घबराए उसके बेटे अभिषेक व साथ रह रहे लोगो ने एक एम्बुलेंस बुक करके घर को रवाना हो गए, इसकी भनक जब गांव वालों को हुई कि वह लोग मंगलवार की सुबह गांव पहुचने वाले है तो लोगो ने गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रहने की सलाह देने लगे, लेकिन दिल्ली से आ रहे लोगो को यह बात न गवार गुजरी वह घर पर रखने की जिद करने लगे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मानधाता पुलिस को देते हुए उच्चाधिकारियों तक किया, सूचना पर पहुँची मानधाता की पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी सीपी पटेल व प्रधान को बुलाकर प्राथमिक विद्यालय ढेंमा द्वितीय में दिल्ली से आये चारो व्यक्तियों को क्वारंटाइन करा दिया।। इस संदर्भ में मौके पर पहुँचे ग्राम विकास अधिकारी सी.पी पटेल ने बताया कि दिल्ली से आये चारो व्यक्तियों को विद्यालय में क्वारंटाइन कराने के बाद उनके खाने पीने की व्यवस्था के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह के डॉक्टरों को सूचना दे दी गयी है, उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ तक दिल्ली से आये दयाराम के विमार होने की बाते कही जा रही है ,उनके परिजनों की बातों पर भरोसा करें तो वह साल भर से दिमागी रूप से विमार चल रहे थे, दिल्ली में फैली विमारी से डर कर उसके बेटे व साथी उसे एम्बुलेंस से लेकर घर आये तो गांव के कुछ लोग घबराया गए थे,जिसकी सूचना पर पुलिस के साथ हम लोगो ने गांव पहुँच कर लोगो को क्वारं टाइन कराया। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाना सम्भव है!!
Comments
Post a Comment