एन्टी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है गरीबो को निशुल्क राशन मास्क ,सेनिटाइजर का वितरणबृजेन्द्र सिंह बब्लू*
एन्टी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है गरीबो को निशुल्क राशन मास्क ,सेनिटाइजर का वितरणबृजेन्द्र सिंह बब्लू*
वैश्विक महामारी कोविद -19 के चलते इस लॉक डाउन में रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपने अपने और परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है! और साथ ही साथ मास्क सेनिटाइजर लेने में असमर्थ है!इस दौरान एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया प्रतापगढ़ की टीम लागातार गांव एवं घर घर ग़रीबो को निःशुल्क सेनिटाइजर व मास्क राशन ,सुरक्षा युक्त पम्पलेट साथ ही वितरण कर रहा है। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रेषित 'आरोग्य सेतु ऐप' डावनलोड व उपयोग करने के प्रति जागरुक कर रही है,इसी क्रम में रविवार को दैनिक विश्वविजेता टाइम्स के बीयूरोचीफ बृजेन्द्र सिंह बब्लू ने सदर चौराहा के अंदर गली में गरीबों को राशन वितरण किया। और लोगों से घर मे रहने तथा एक मीटर की दूरी बनाये रखने,मास्क लगायें रहने व ज्यादा से ज्यादा संख्या में 'आरोग्य सेतु ऐप्प' डावनलोड कर उपयोग करने की अपील विश्वविजेता टाइम्स न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव ने लोंगों को जागरूक किया और अपना योगदान और सहयोग भी दिया।बृजेन्द्र सिंह बब्लू ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं,आप लोगो को चाहिये कि सरकार द्वारा बताये गए निर्देशों का अवश्य पालन करें । इस विषम परिस्थित में बताया कि आज लगभग 30 परिवारों को निःशुल्क सेनिटाइजर एवं मास्क, उपलब्ध कराया गया कराया गया है मौके पर उपस्थित आकाश सेन , कामता प्रसाद, वृजेन्द्र प्रताप , अरुण श्रीवास्तव एवं सोशल डिस्टेंस ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। लॉकडाउन पालन करें।
घर मे रहें सुर्च्छित रहें।
धर्मेन्द्र दुबे की रिपोर्ट dlight newsसे
वैश्विक महामारी कोविद -19 के चलते इस लॉक डाउन में रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपने अपने और परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है! और साथ ही साथ मास्क सेनिटाइजर लेने में असमर्थ है!इस दौरान एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया प्रतापगढ़ की टीम लागातार गांव एवं घर घर ग़रीबो को निःशुल्क सेनिटाइजर व मास्क राशन ,सुरक्षा युक्त पम्पलेट साथ ही वितरण कर रहा है। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रेषित 'आरोग्य सेतु ऐप' डावनलोड व उपयोग करने के प्रति जागरुक कर रही है,इसी क्रम में रविवार को दैनिक विश्वविजेता टाइम्स के बीयूरोचीफ बृजेन्द्र सिंह बब्लू ने सदर चौराहा के अंदर गली में गरीबों को राशन वितरण किया। और लोगों से घर मे रहने तथा एक मीटर की दूरी बनाये रखने,मास्क लगायें रहने व ज्यादा से ज्यादा संख्या में 'आरोग्य सेतु ऐप्प' डावनलोड कर उपयोग करने की अपील विश्वविजेता टाइम्स न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अरुण श्रीवास्तव ने लोंगों को जागरूक किया और अपना योगदान और सहयोग भी दिया।बृजेन्द्र सिंह बब्लू ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं,आप लोगो को चाहिये कि सरकार द्वारा बताये गए निर्देशों का अवश्य पालन करें । इस विषम परिस्थित में बताया कि आज लगभग 30 परिवारों को निःशुल्क सेनिटाइजर एवं मास्क, उपलब्ध कराया गया कराया गया है मौके पर उपस्थित आकाश सेन , कामता प्रसाद, वृजेन्द्र प्रताप , अरुण श्रीवास्तव एवं सोशल डिस्टेंस ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। लॉकडाउन पालन करें।
घर मे रहें सुर्च्छित रहें।
धर्मेन्द्र दुबे की रिपोर्ट dlight newsसे



Comments
Post a Comment