प्रशानिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके किए जप्त
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा
नीमच/लॉक डाउन के तहत तम्बाकू गुटका बीड़ी सिगरेट को जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रतिबंधित किया हुवा है लेकिन जिले में अब भी कई लोग चोरी छिपे इस काम को करने में लगे है जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी चौकस है और जानकारी मिलने पर कार्रवाहिया भी देखने को मिल रही है।
इसी तरह मनासा तहसील के रामपुरा नगर में एक किराना व्यापारी दुआ किराना संचालक नरेश पिता कृष्ण दुआ सामग्री की आड़ में तम्बाकू बीड़ी सिगरेट बेचने के काम करते हुवे धराया जहा प्रशासनिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके पकड़ाए है जिसे लेकर अधिकारियो ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाही करते हुवे अधिकारियो ने मोके पर नरेश दुआ संचालक को खूब खरीखोटी भी सुनाई और फिर सारा माल जप्त कर संचालक के खिलाफ कार्रवाही की गई।
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा
नीमच/लॉक डाउन के तहत तम्बाकू गुटका बीड़ी सिगरेट को जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रतिबंधित किया हुवा है लेकिन जिले में अब भी कई लोग चोरी छिपे इस काम को करने में लगे है जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी चौकस है और जानकारी मिलने पर कार्रवाहिया भी देखने को मिल रही है।
इसी तरह मनासा तहसील के रामपुरा नगर में एक किराना व्यापारी दुआ किराना संचालक नरेश पिता कृष्ण दुआ सामग्री की आड़ में तम्बाकू बीड़ी सिगरेट बेचने के काम करते हुवे धराया जहा प्रशासनिक अधिकारियो ने छापामार कार्रवाही करते हुवे बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटके पकड़ाए है जिसे लेकर अधिकारियो ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाही करते हुवे अधिकारियो ने मोके पर नरेश दुआ संचालक को खूब खरीखोटी भी सुनाई और फिर सारा माल जप्त कर संचालक के खिलाफ कार्रवाही की गई।

Comments
Post a Comment