स्केनर से घर घर जाकर हो रही लोगों की स्क़िनिंग
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
मनासा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की 100 प़तिशत स्क़िनिंग का उद्देश्य लेकर घर घर जाकर स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा हैं। दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्य की 25 टीमे मनासा एवं कुकडेश्वर शहर में थर्मल स्केनर के द्वारा लोगों की स्क़िनिंग कर रही है
दूसरे चरण में चार सदस्यीय टीम घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्केनर से स्क़िनिंग कर रही हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नपाकर्मचारी के अलावा स्कुलों के शिक्षकों का एक एक सदस्य शामिल है जो लोगों की स्क़िनिंग कर रहे हैं। बीएमओं निरूपमा झां ने बताया कि प्रथम चरण में घर घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाई गई थी, साथ हि बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण की करवाने की सलाह दी गई थी। पहले चरण के ऐसे लोग जिनकों सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उन मरीजों की विशेष कर स्क्रीनिंग की जा रही हैं। साथ हि परिवार के अन्य सदस्यों के ऐसे लोग जो विगत 15 दिवस के दोरान अन्य जिले या राज्य से अपने जिले या विकासखण्ड में आए उनकी विशेष जांच की जा रही हैं। यदि इनमें कोई लक्षण पाए जाते है तो उचित इलाज किया जा सके। वार्ड नं 08 की कोरोना स्क्रीनीग जांच टीम द्वारा की गई । टीम में स्कूल शिक्षा विभाग से युवराज चंदेल स्वास्थ्य विभाग से पूर्णेश राठौर नगर पंचायत से राकेश नागदा आंगनबाड़ी से चंदा व्यास उर्मिला बसेर मौजूद थे विधायक ने प़शासन को सोपे 25 थर्मल स्केनर वही सोमवार को मनासा विधायक मारू ने विधायक निधि से प़दत्त 1 लाख 20 हजार की राशि से 25 थर्मल स्केनर प़शासन को सोपे। प़शासन ने सभी थर्मल स्केनरों को सोमवार से घर घर जाकर स्क़िनिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों को सोपे। मनासा शहर में 15 एवं कुकडेश्वर शहर में 10 टीमों को यह स्केनर सोपे। जिनसे लोगों की स्क़िंनिंग की जा रही।
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
मनासा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की 100 प़तिशत स्क़िनिंग का उद्देश्य लेकर घर घर जाकर स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा हैं। दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्य की 25 टीमे मनासा एवं कुकडेश्वर शहर में थर्मल स्केनर के द्वारा लोगों की स्क़िनिंग कर रही है
दूसरे चरण में चार सदस्यीय टीम घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्केनर से स्क़िनिंग कर रही हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नपाकर्मचारी के अलावा स्कुलों के शिक्षकों का एक एक सदस्य शामिल है जो लोगों की स्क़िनिंग कर रहे हैं। बीएमओं निरूपमा झां ने बताया कि प्रथम चरण में घर घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाई गई थी, साथ हि बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण की करवाने की सलाह दी गई थी। पहले चरण के ऐसे लोग जिनकों सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उन मरीजों की विशेष कर स्क्रीनिंग की जा रही हैं। साथ हि परिवार के अन्य सदस्यों के ऐसे लोग जो विगत 15 दिवस के दोरान अन्य जिले या राज्य से अपने जिले या विकासखण्ड में आए उनकी विशेष जांच की जा रही हैं। यदि इनमें कोई लक्षण पाए जाते है तो उचित इलाज किया जा सके। वार्ड नं 08 की कोरोना स्क्रीनीग जांच टीम द्वारा की गई । टीम में स्कूल शिक्षा विभाग से युवराज चंदेल स्वास्थ्य विभाग से पूर्णेश राठौर नगर पंचायत से राकेश नागदा आंगनबाड़ी से चंदा व्यास उर्मिला बसेर मौजूद थे विधायक ने प़शासन को सोपे 25 थर्मल स्केनर वही सोमवार को मनासा विधायक मारू ने विधायक निधि से प़दत्त 1 लाख 20 हजार की राशि से 25 थर्मल स्केनर प़शासन को सोपे। प़शासन ने सभी थर्मल स्केनरों को सोमवार से घर घर जाकर स्क़िनिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों को सोपे। मनासा शहर में 15 एवं कुकडेश्वर शहर में 10 टीमों को यह स्केनर सोपे। जिनसे लोगों की स्क़िंनिंग की जा रही।

Comments
Post a Comment