मृतक संविदा लाइनमैन की पत्नी को सौपा एक लाख का चेक
प्रतापगढ़ ।धारूपुर विद्युत उपकेन्द्र में तैनात रहे संविदा लाइन मैन मो0 अख्तर की शटडाउन के दौरान विभागीय लापरवाही से हुई मौत को लेकर सोमवार को एसडीओ विद्युत लालगंज अभिजीत मृतक के आवास पहुंचे । एसडीओ ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में मृतक लाइनमैन की पत्नी सितारूल निशा को विभाग की ओर से मुआवजे की प्रथम किस्त के तहत एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। बता दें कि शनिवार को लाइनमैन मो0 अख्तर की महेशगंज थाना के महमदपुर चारपुरा में लाइन ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई से करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।
प्रतापगढ़ ।धारूपुर विद्युत उपकेन्द्र में तैनात रहे संविदा लाइन मैन मो0 अख्तर की शटडाउन के दौरान विभागीय लापरवाही से हुई मौत को लेकर सोमवार को एसडीओ विद्युत लालगंज अभिजीत मृतक के आवास पहुंचे । एसडीओ ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में मृतक लाइनमैन की पत्नी सितारूल निशा को विभाग की ओर से मुआवजे की प्रथम किस्त के तहत एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। बता दें कि शनिवार को लाइनमैन मो0 अख्तर की महेशगंज थाना के महमदपुर चारपुरा में लाइन ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई से करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।

Comments
Post a Comment