नागरिकों के बीच जाकर मास्क देते हुए कोरोना से बचने के उपाय समझाते हुए-समाज सेवी रानी राज बंकोलीया नीमच(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)-
नागरिकों के बीच जाकर मास्क देते हुए कोरोना से बचने के उपाय समझाते हुए-समाज सेवी रानी राज बंकोलीया
नीमच(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए आम नागरिक अपना अपना सहयोग कर रहे हे कोई भोजन उपलब्ध करा रहा है तो कोई आर्थिक मदद कर रहा है इसी तरह नागरिकों की मदद करने के उधेश्य से समाज सेवी रानी राज बंकोलीया भी पहुंची नीमच के बरुखेडा रोड पर स्थित गाडुलियो की कालोनी में ओर सब कालोनी निवासियो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया ओर कालोनी निवासियो को साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए समझाया और साथ ही उनको घरों में रहते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया एवं समस्त कालोनी निवासियो को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए
सोशल डिस्टेंसी के बारे में भी बताया।
नीमच(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए आम नागरिक अपना अपना सहयोग कर रहे हे कोई भोजन उपलब्ध करा रहा है तो कोई आर्थिक मदद कर रहा है इसी तरह नागरिकों की मदद करने के उधेश्य से समाज सेवी रानी राज बंकोलीया भी पहुंची नीमच के बरुखेडा रोड पर स्थित गाडुलियो की कालोनी में ओर सब कालोनी निवासियो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया ओर कालोनी निवासियो को साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए समझाया और साथ ही उनको घरों में रहते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया एवं समस्त कालोनी निवासियो को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए
सोशल डिस्टेंसी के बारे में भी बताया।

Comments
Post a Comment