शासन के निर्देशों की हो रही है अहवेलना ,नहीं हो रहा है पालन
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
मनासा - शासन के कड़े निर्देश के अनुसार बिना मास्क के घुमने पर होगी कार्यवाही ,साथ ही थैले वालो को सख्त आदेश के बावजूद भी लोग बिना मास्क के घूम रहे लोग तो कहि बिना मास्क और ग्लब्स के बेच रहे सब्जी ,
नगर परिषद मनासा के अनुसार मनासा में सब्जी बेच रहे हाथ ठेला को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवा दिए गये है लेकिन फिर भी बिना मास्क और ग्लब्स के बेच रहे सब्जी तो कुछ बिना ग्लब्स के साथ फल ककड़ी बेचने वाले खाते हुए ,
ऐसे हालत देख कर तो मन में उठता सवाल कैसे जंग जीतेगा इण्डिया कोरोना से वहीं पेरा लीगल वोलेंटीयर्स के सदस्यों ने शहर के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरों को रोककर कोरोना लाने वाले राहगीरों का पहले तो माला पहना कर सम्मान किया फिर उन्हें हाथ धुलवा कर मास्क भी पहनाया |
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
मनासा - शासन के कड़े निर्देश के अनुसार बिना मास्क के घुमने पर होगी कार्यवाही ,साथ ही थैले वालो को सख्त आदेश के बावजूद भी लोग बिना मास्क के घूम रहे लोग तो कहि बिना मास्क और ग्लब्स के बेच रहे सब्जी ,
नगर परिषद मनासा के अनुसार मनासा में सब्जी बेच रहे हाथ ठेला को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवा दिए गये है लेकिन फिर भी बिना मास्क और ग्लब्स के बेच रहे सब्जी तो कुछ बिना ग्लब्स के साथ फल ककड़ी बेचने वाले खाते हुए ,
ऐसे हालत देख कर तो मन में उठता सवाल कैसे जंग जीतेगा इण्डिया कोरोना से वहीं पेरा लीगल वोलेंटीयर्स के सदस्यों ने शहर के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरों को रोककर कोरोना लाने वाले राहगीरों का पहले तो माला पहना कर सम्मान किया फिर उन्हें हाथ धुलवा कर मास्क भी पहनाया |

Comments
Post a Comment