*जयपुर में नया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में मदारिया सिलसिला के मशहूर हस्ती अली बहादुर उर्फ कश्ती वाले बाबा ने की गोष्ठी*
जयपुर,राजस्थान: शुक्रवार वक्फ संशोधन विधेयक कानून का रूप लेते ही देशभर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफ़ीशाह-मलंग प्रकोष्ठ ने कानून के समर्थन में एक नया मोर्चा खोल दिया है l मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ के नेताओं ने देशभर में 100 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस और 500 से ज्यादा जन जागरूकता गोष्ठियों का लक्ष्य रखते हुए लगातार प्रवास पर है l
वक्फ कानून को लेकर जो भ्रांतियाँ फैलाई जा रही हैं, उन्हें मिटाने के लिए मकनपुर शरीफ कानपुर से मदारिया सिलसिले के मशहूर हस्ती अली बहादुर उर्फ कश्ती वाले बाबा ने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान राजस्थान जयपुर गिरधारी पुरा में नया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में गोष्ठी कर इसे ‘मुस्लिम समाज के लिए ऐतिहासिक और सुधारवादी पारदर्शी कदम’ बताया l
7अप्रैल नई दिल्ली ईद मिलन समारोह में वक्फ संशोधन पर खुलकर सामने आए सूफ़ीशाह मलंग समाज ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक बड़ा राजनीतिक-सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है जिसमें आधा दर्जन मलंग समाज के साथ वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में देशभर से आए मुस्लिम नेताओं, स्कॉलर्स, धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों ने इसे “परिवर्तनकारी कदम” करार देते हुए समर्थन का ऐलान किया है।
Comments
Post a Comment