*चूनी चोकर में मिट्टी और धान की भूसी की मिलावट*
*मिलावटी चूनी चोकर को ब्रांडेड कंपनी के नाम पैकिंग कर बेंच रहे हैं जेठवारा में मिलावट खोर*
*जानवरों के बीमार होने का सिलसिला जारी*
जेठवारा - जेठवारा में पशु आहार बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी के नाम पर पैकिंग कर नक़ली और मिलावटी पशु आहार बेचा जा रहा है जिससे जानवर बीमार हो रहे हैं/ जेठवारा में दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में पशु आहार चूनी चोकर मंगाया जाता है फिर इनमें मिट्टी और धान की भूसी मिलाकर पशु आहार बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी के बोरी में पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है जेठवारा नक़ली और मिलावटी पशु आहार बनाने और बेचने वालो का हब बनता जा रहा है प्रतिदिन सैकड़ों बोरी नकली और मिलावटी पशु आहार जेठवारा से अलग अलग जिले में जा रहा है, पशु पालकों ने बताया कि जब जेठवारा में मिलने वाले पशु आहार से गाय और भैंस बीमार होने लगी तो लोगों को पशु आहार की शुद्धता पर शक हुआ और पशु पालकों ने गहनता से जांच पड़ताल करने पर पाया की जेठवारा में बेचें जा रहे नामी-गिरामी कंपनी के पशु आहार चूनी चोकर में भूसी और मिट्टी की मिलावट है जिससे जानवर बीमार हो रहे हैं जानवरों का पेंट फूलना शुरू हो जाता है क्योंकि यह मिलावटी पशु आहार जानवरों के पाचन तंत्र के अनुकूल नहीं है जिससे जानवरों के साथ साथ किसान भी परेशान हैं लोगों का कहना है कि जेठवारा में पशु आहार चूनी चोकर में मिलावट कर रहे दुकानदारो पर कार्रवाई होनी
चाहिए/
Comments
Post a Comment