डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा
पृस्ताबित 500 सौ मीटर नाली की जगह ठेकेदार ने बनाया400 मीटर नाली,पैसा निकाल कर ठेकेदार गायब
बांदा के बिकासखन्ड नरैनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दौर के मजरा बलवन्तापुरवा के गा्मीण इन्दृपाल,रामराज यादव,गुलाब यादव,पप्पू,रामकेश,दिनेश, राम पाल यादव,ननकाई यादव,इंदा्ज,रामदीन,भगवानदीन,भूरा,केलाश,रामलाल यादव सहित लगभग आधा सैकड़ा गा्मीणो ने जिलाधिकारी बांदा को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लगभग एक महीने पहले पृधान मंत्री गा्म सडक योजना के द्वारा साधौपुर से सिरसौना के लिये सडक बनाई गयी है जिसमें बलवन्तापुरवा मे पांच सौ मीटर सी सी रोड और नाली बनना था जिसमें ठेकेदार और जेई ने चार सौ मीटर में ही नाली बनवाया और पैसा खाकर भाग गये जिसमे बनी हुई नाली मे जल भराव से और जल निकासी नहीं होने से नालियां बजबजा रही है और उससे सडांध निकल रही है जिससे लोगो का रहना और जीना हराम है इसके अलावा आने वाली बारिश तक अगर नाली निर्माण और जल निकासी की उचित व्यवस्था नही होती तो आधा दर्जन गरीब किसानो के मकान गिर जायेगे ,अधूरी नाली छोडने से बस्ती का पानी गुलाब यादव और इन्दृपाल यादव के दरबाजे से इनके मकान में घुस रहा है इसके अलावा नाली को ढका नही गया जिससे आये दिन जानवरों के पैर टूट रहें हैं और छोटे बच्चो को डूबने का खतरा बना हुआ है लगभग दस दिन पहले हिमांशी एक वर्ष और आकाश तीन वर्ष नाली मे गिर गये और डूबते डूबते बचे उनको ग्रामीणों ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्दृअतर्रा मे भरती कराया गया था ग्रामीणों ने बारिश के पहले नाली निर्माण और जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग शासन से किया है
Comments
Post a Comment