स्मार्ट राशन कार्ड धारक 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करवा सकते हैं: विधायक रंधावा
सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल* कर दी है
लालरू() 3 अप्रैल
विधायक रंधावा ने हलके के सभी स्मार्ट राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। जो उपभोक्ता गेहूं का लाभ ले रहे हैं वे अपने नजदीकी किसी भी डिपो होल्डर के पास जाकर राशन कार्ड ई-केवाईसी करा लें ताकि उन्हें गेहूं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले ही डिपो धारकों को राशन कार्ड धारक की ई-केवाईसी करने के लिए कहा है ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते अनाज का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को मिलता रहे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी पात्र गरीब जरूरतमंद परिवार का कार्ड नहीं कटने दिया जाएगा। अगर किसी को कोई समस्या है तो विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के डेराबस्सी हेड ऑफिस और जीरकपुर ऑफिस में संपर्क कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment