आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें तो क्या करें,
प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक हितग्राही को तब ही लाभ दिला सकती,कि जब हितग्राही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रत्येक बार ओ टी पी अपने मोबाइल से देता है,और और उस दिन यदि नेटवर्क समस्या रही या हितग्राही का मोबाइल डिस्चार्ज रहा तो वह शासन की मंशानुरूप हितमुलक योजनाओं से वंचित रह जायेगा,
सारी हदें तो तब पार होगयी जब उज्जैन जिले के उज्जैन शहरी परियोजना के वार्ड 54 में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र के हितग्राहि गर्भवती महिलाओं के पास फ्राड फोन जिन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के नाम से फोन लगाया तथा कहा की आपको आंगनवाड़ी की योजना का लाभ चाहिए तो तुरंत आपके मोबाइल पर आया ओ टी पी दिजिए हितग्राही ने जैसे ही ओ टी पी दीया और उनके अकाउंट से 40000 कट गये, जिससे की हितग्राही और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मध्य विवाद इतना बढ़ गया,कि बात पुलिस थाना तक चली गई जिसकी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष उम्मीद तौमर जिला महामंत्री रजनी सिसोदिया को प्राप्त हुई उन दोनों ने उनके विवाद को खत्म करने का दिन भर प्रयास किया तथा बात को उज्जैन साइबर सेल तक पहचाने में अहम भूमिका निभाई,
आप सभी बहनें अपने-अपने हितग्राहियों को मैसेज करें कि इस प्रकार के कोई फोन अटेंड ना करें इसके लिए संघठन ने सेल साइबर सेल के साथ ही साथ नागझिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और इसके लिए हम सभी को एक साथ बुधवार को उज्जैन कलेक्टर महोदय को मा.मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे जिससे की मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करायेंगे यह सब
O T P के कारण हो रहा है,
आप सभी से निवेदन है, बुधवार को 3 बजे कौठी पैलेस उज्जैन निश्चित आये,
Comments
Post a Comment