इंदौर सरकारी संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर पनप रहे है अमानक स्तर की दवाइयां बिक रही हैं अनाप-शनाप बिल बनाकर मरीज और उसके परिवार को लूटा जा रहा है गाइडलाइन है कि सामान्य वार्ड प्राइवेट वार्ड सेमी प्राइवेट वार्ड आईसीयू वेंटीलेटर आदि पर दर सूचना पटल पर लिखी होगी बताइए कितने अस्पतालों में यह गाइड लाइन पालन किया जा रहा है यह बात मीडिया से चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कही
बिना मान्यता की चल रहे हैं कई अस्पताल एवं नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की मान्यता के बगैर चल रहे हैं शहर में 14 अस्पताल बताए गए जबकि हकीकत इससे अधिक चल रहे हैं
आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा खेलचल रहा है
हर वार्ड में होगी एक संजीवनी नर्सिंग होम होना था लेकिन सब कुछ कागजों में चल रहा है
इसके अलाबा एम बॉय अस्पताल में बदहाल एवं कमीशन खोरी का जाल बिछा हुआ है एम बॉय हॉस्पिटल से मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाता है जिस पर कमीशन लिया जाता है
इंदौर से योगेश दुबे की रिपोर्ट
वाइट
Comments
Post a Comment