डि लाईट न्यूज से यूपी स्टेट हेड से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में खनन से बने गड्ढे में डूबे दो बच्चे: 8 और 10 साल के भाई-बहन की मौत, अवैध सिलिका खनन से बना था गड्डा
चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पर्दावा मजरा कनभय में अवैध सिलिका खनन से बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
मृतक बच्चों की पहचान विकास (8 वर्ष) और उसकी बहन कोमल (10 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों गणेश के बच्चे थे। घटना आज दोपहर को हुई, जब दोनों बच्चे कन्वे के जंगल में खेल रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को गड्ढे से निकाला गया। उन्हें तुरंत शंकरगढ़ स्थित जनपद प्रयागराज अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लंबे समय से अवैध सिलिका खनन हो रहा था। खनन करने वालों ने जो गड्डा बनाया था, उसमें पानी भर गया था। बच्चों की मां बिट्टी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मऊ और हलके के लेखपाल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Comments
Post a Comment