प्रेस नोट
संगमोहाल चौराहे पर केनोपी लगाकर किया कार्यक्रम
मिर्ज़ापुर, 05 अप्रैल 2025 – देश में बढ़ती आर्थिक असमानता के खिलाफ चल रहे जनअभियान "अमीरो पर टैक्स बढ़ाओ, गरीबों का टैक्स कम करो" को मिर्ज़ापुर में भारी जनसमर्थन मिला। अभियान के दूसरे दिन संगमोहाल पुल के नीचे आयोजित कार्यक्रम में पटरी दुकानदारों, समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनीष सिंह, विंध्य हॉकर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, एडवोकेट स्मृति गुप्ता, पटरी दुकानदार नेता कौशर, छेड़ीलाल, परवेज़, गुड्डू, जवाहिर सहित कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान केवल टैक्स नीति को लेकर नहीं, बल्कि समाज में न्याय और समानता की दिशा में एक जरूरी कदम है। देश की कर व्यवस्था में आम आदमी को राहत मिले और बड़े पूंजीपतियों से वाजिब कर वसूली हो—यही इस अभियान की मूल भावना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ताक़त से करेंगे। साथ ही, आयोजन में सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment