राम नवमी पर जय श्री राम सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित, संजीव खन्ना रहे मुख्य अतिथि
जीरकपुर, 6 अप्रैल
जय श्री राम सेवा समिति के द्वारा आज श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ सुंदरकांड के पाठ और भजन कीर्तन के साथ हुआ। इसके साथ इस अवसर पे एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी और भाजपा के सीनियर नेता व प्रदेश सचिव संजीव खन्ना रहे । जय श्री राम सेवा समिति के तरफ से उन्हें और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया। विशिष्ट मेहमान के तौर पर राजिंदर बग्गा , श्री मोहन खेड़ा, डॉक्टर रजनी बजाज एवं श्री मति सतविंदर कौर उपस्थित रहे । जय श्री राम सेवा समिति के प्रधान श्री राज मणि तिवारी ने बताया कि समिति पिछले 8 साल से ऐसे ही सेवा कार्य का आयोजन करवाती आ रही है और भविष्य में भी श्री राम जी को समर्पित जन कल्याण हेतु कार्यक्रम करवाती रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज मणि तिवारी, शशि तिवारी, एस के राय, श्रद्धा लवानिया,डॉ राशि अय्यर, कावेरी परिदा, नमिता श्रीवास्तव, पूनम रावत,मनोज श्रीवास्तव, गगनदीप क्वात्रा , पवन शर्मा, अमित, अवधेश, निर्मल, करतार, राम बहादुर, मणि राम मौर्य , श्री चंद्र और अन्य सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा।
Comments
Post a Comment