*(मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी जियारत अली शाह मलंग का मध्य प्रदेश में दो दिवसीय प्रवास के दौरान नया वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में सैकड़ों शाह समाज के मुसलामानों ने स्वागत किया*
आगर मालवा: माध्य प्रदेश, (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सूफी जियारत अली शाह मलंग के आगमन पर नया वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुजावर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर मोहम्मद शाह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शाह समाज द्वारा चलाए जा रहे जन जागृति अभियान के तहत जियारत अली शाह मलंग ने देशवासियों से अपील की है कि विरोध करना उनका संवैधानिक अधिकार है परंतु इस नए वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने से पहले वो कानून को पढ़े और समझे फिर कानून के बारे में कुछ कहें किसी भी देश विरोधी साजिश की टूलकिट का हिस्सा ना बने जो लोग मुसलामानों से कानून का विरोध करने के लिए कह रहे हैं वह पहले अपने बच्चों को विरोध आंदोलन में भाग लेने के लिए भेजें फिर हमारे बच्चो को मांगे मुजावर सेना के अध्यक्ष शेर मोहम्मद शाह ने कहा इस कानून से ना तो कब्रिस्तान दरगाह मस्जिद व इमाम बारगाह को कोई खतरा है किसी को अगर खतरा है तो वो वक्फ माफिया को है देश को आजादी तो सन 1947 में मिल गई लेकिन कौम को वक्फ माफिया से आजादी इस नए कानून से मिलेगी हम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी के संरक्षण में वक्फ माफिया को कानूनी हथियारों से उखाड़ फेंकेंगे इसलिए पूरे देश में सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ गोष्ठियां और सभाएं कर रहा है चर्चा मे शामिल रहे सादिक अली शाह, चंगेज अंसारी,छीका मुल्तानी, फिरोज उलह, शकील उल्ला ,साजिद मुल्तानी, हाफिज गुलाम वारिस,बडोद गादी सदर इसमाईल शाह आलोट आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment