बिशाल धरना-प्रदर्शन कर भाजपा ने जताया विरोध,बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नही करेगी भाजपा पृकाश
समाजवादी पार्टी द्वारा डा, भीमराव अम्बेडकर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बराबर की संज्ञा देकर उनका अपमान किया गया है जिसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी,इसी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत के नेतृत्व में अम्बेदकर पार्क जजी चौराहा में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सदर बिधायक पृकाश दि्वेदी कि सपा पृमुख अखिलेश यादव के चेहरे की फोटो के साथ बाबा साहब के चेहरे की आधी फोटो जोडकर सपा पृमुख को बाबा साहब के बराबर की संज्ञा दी है जोकि बाबा साहब का घोर अपमान है, उन्होंने कहा कि सपा ने अखलेश का चेहरा बाबा साहब के चेहरे से जोड कर दलित समाज का अपमान किया है,बाबा साहब ने शिक्षा समानता से बिधान के मूल्यों के लिये संघर्ष किया है जबकि अखिलेश यादव ने उनके नाम का राजनीतिक सौदा किया है अखिलेश यादव को इस शर्मनाक पृयास के लिये माफी मांगनी चाहिये,भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि सपा का इतिहास दलितो से विश्वासघात से भरा है अब बाबा साहब की छबि से दलितो को छलने की कोशिश की जा रही है जो कि राजनीतिक धोखा धडी है,समाजवाद के नाम पर सपा ने केवल परिवार वाद को बढाया है सपा की राजनीत मुस्लिम तुष्टिकरण जातीय ध्रुवीकरण और दलित बोट के पौषक पर अधारित है
कार्यक्रम में भाजपा के रास्टीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी,, महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित,उत्तम सक्सेना,अशोक गुप्ता पुष्कर दि्बेदी,अमित सेठ,मोहित गुप्ता,राजेश गुप्ता,आदि सैकडो पार्टी कार्य कर्ता मौजूद रहे
Comments
Post a Comment