डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा
गौ रक्षा पृकोस्ट के जिला सह संयोजक सन्तोष त्रिपाठी न थाना कमासिन सहित शासन को लिखे पत्र में बताया कि तिलौसा गौशाला में ग्रामीणों द्वारा गौवंश को भूंखे रखने की शिकायत पर गौशाला निरीक्षण मे गये तो पंचायत सचिव ने केयर टेकर को गेट न खोलने का आदेश फोन पर दिया इसके बाद पृधान पति ने कहा कि अगर दोबारा गौशाला की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो एससी एसटी लगवा कर जेल भेज देंगे, गौरक्षा पृकोस्ट के जिला सह संयोजक सन्तोष त्रिपाठी ने बताया कि गा्म पंचायत और सचिव मिलकर मां,योगी सरकार को बदनाम करने पर तुले हुये है
Comments
Post a Comment