*राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है मान्धाता में नेताओं द्वारा किया गया एक उद्घाटन कार्यक्रम*
*एक फीता दो नेताओं ने एक ही बार में एक साथ दो अलग-अलग कैंची से काटा कर किया दुकान का उद्घाटन विडियो वायरल*
मान्धाता- प्रतापगढ़ के राजनीतिक गलियारों में आज मान्धाता का एक उद्घाटन कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है एक ही फीता को दो नेताओं द्वारा दो अलग-अलग कैंची से काटने की चर्चा कर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं/ मान्धाता में आज एक दुकान का उद्घाटन था जिसका उदघाटन करने विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष आए थे और जिले के साथ साथ क्षेत्र के नेता भी भारी संख्या में उपस्थित थे, उद्घाटन के दौरान जिला अध्यक्ष और एक वरिष्ठ नेता दो लोग फीता काटने खड़े हुए और दोनों लोगों के हाथ में अलग-अलग कैंची थी फीता कटा उद्घाटन हो गया लेकिन उद्घाटन के चंद मिनट बाद फीता काटने का विडियो जब वायरल हुआ तों राजनीतिक गलियारे ठहाके से गूंज उठे लोगों के बीच यह उद्घाटन चर्चा का विषय बन गया और जिले में एक ही फीता दो नेताओं द्वारा दो अलग-अलग कैंची से काटने का विडियो चर्चा में आ गया है/
Comments
Post a Comment