विगत भगत 11 अप्रैल से हवन पूजा के उपरांत प्रारंभ स्थानीय ललित हरी रा.की आयुर्वेदिक कॉलेज 125वी जयंती पर पुरातन छात्र सम्मेलन आज बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्टआपस में भावनाओं एवं संस्मरणों के साथ समाप्त हुआ,, स्थानीय कॉलेज के एकेडमी प्रांगड़ के सभागार में छात्रों ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों, संस्मरण, गीतों, एवं कविताओं से सभी को प्रफुल्लित कर दिया ।।आज के कार्यक्रम में कविराज डी डॉक्टर देवेंद्र गोस्वामी ने विद्यालय पर अपनी सुंदर कविता से राजा लालता प्रसाद हरि प्रसाद का सुंदर वर्णन किया और कॉलेज के अपने जीवन में योगदान को सबके सामने प्रस्तुत किया, डॉक्टर सत्येंद्र तोमर ने हास्य रस एवं प्रेम रस से लोटपोट कविताओं एवं गीतों से वर्तमान छात्र-छात्राओं को भी हंसा हंसा दिया, डॉक्टर सत्यदेव त्रिपाठी ने अपने आयुर्वेद ज्ञान को सबके सामने प्रस्तुत किया ,बरेली से आए डॉक्टर मनोज गुप्ता ने अपने जीवन के कुछ विशेष चरणों के साथ गजल का प्रस्तुतीकरण किया, जौनपुर से पधारे डॉक्टर मदन मोहन ने वर्मा ने अपने स्थानीय चिकित्सीय जीवन एवं जौनपुर में अपने अनुभवों को साझा किया ,डॉ वीरेंद्र जैसवार ने छात्रों को किसी वीआईपी से मिलने के संस्मरण और पुरानी यादों को प्रस्तुत किया, इसी में अंजलि चतुर्वेदी ने सुंदर गीत से सब का मनमोह लिया ,,डॉक्टर सुनीता सिंह ने भी अपने गीत से सबको भावनाओं में बहा दिया ,डॉ अनिल सक्सेना ने एक सुंदर गीत के साथ सभी को पीलीभीत का इस कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद दिया , दो अनुरीता सक्सेना ने शोले के बसंती के कुछ डायलॉग सुना सभी को अचंभित कर दिया,,आज का सबसे मधुर संवाद डॉ प्रभाकर त्रिपाठी एवं डॉक्टर सत्येंद्र तोमर जी का रहा जिन्होंने अपने दोस्ती के प्यार को सबके सामने चाशनी की तरह उगला दिया सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित पुरातन छात्र छात्रों ने सभी का करतल ध्वनि से स्वागत किया और हम जल्दी दोबारा मिलेंगे ऐसी कामना के साथ भगवान धन्वंतरि से कार्यक्रम सफलता हेतु धन्यवाद दिया अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर सुदीप सहाय विदार ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और सभी पुरातन छात्रों का कॉलेज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर अमिताभ सिंह डॉक्टर राघवेंद्र गंगवार मोहन गंगवार डॉ बृहस्पति त्रिपाठी डॉ मनोज गुप्ता डॉक्टर डीएन शर्मा डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा डॉक्टर संजीव कुमार सिंह डॉक्टर सुधा शर्मा डॉक्टर मंजू सिंह आदि अनेकों पुरातन छात्र मौजूद थे
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment