मुनीन्द्र पान्डेय पतृकार
बांदा
बांदा,,, न्यायाधीश महोदय श्री गुनेन्दृ पृकाश अपर जिला जज गैंगस्टर एक्ट और श्रीमती पल्लबीपृकाश अपर जिला जज त्वरित पृथम जनपद न्यायालय बांदा का स्थानांतरण जनपद न्यायालय रायबरेली होने पर जनपद न्यायालय बांदा में भब्यरुप से बिदाई समारोह किया गया जिसमे न्यायालय के समस्त कर्मचारियों,न्यायिक अधिकारियों,कोर्ट के पेशकार,स्टेनो समस्त बाबू और समस्त शासकीय अधिवक्ता और बिशेष लोक अभियोजकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई,बिशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट शौरभ सिंह ने बताया कि न्यायाधीश महोदय का कार्यकाल बडा ही सराहनीय और बहुत ही उत्तम रहा श्री गुनेन्दृ पृकाश जी बहुत ही खुशदिल और निराले अंदाज के लिये जाने जाते हैं न्यायाधीश महोदय की कार्यशैली बहुत ही अलग और पृभाबित करने वाली रही है इनके द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण और कडे फैसले दिये लेकिन कभी भी किसी के साथ अन्याय नही होने दिया सबको न्याय मिला हमेशा अपनी साफ सुथरी छवि के लिये जाने जाते हैं
पूरा न्यायालय स्टाप इनके जाने से दुखी है बडे ही धूमधाम से न्यायाधीश महोदय का बिदाई समारोह किया गया और भावभीनी विदाई दी गई
Comments
Post a Comment