योगी की सरकार मे लोकतंत्र के साथ नया रंग देखने को मिला मामूली-सी बात पर गाली और मार-पीट से नवाजा लगा जैसे कुश्ती का अखाड़ा हो
इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा है कि कोई भी सरकार हो या अधिकारी हो या माफियाओं ने एक ही रट्टा लगा रखा कोई पत्रकार आएं बदसलूकी, मार पीट या झुठे केस दर्ज करवाने का फ़ैशन बन गया है और पत्रकारों ने भी शपथ लिया है कि हम अपने पत्रकारिता ईमानदार से करते रहेंगे चाहे कुछ भी हो
हमें कानपुर कार्यक्रम के दौरान विधायक नसीम सोलंकी के गनमैन ने एक सीनियर पत्रकार भाई से की गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की और उठा कर पटका और कैमरा टूट गया
देश के अंदर पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही मार-पीट, ख़बर चलाने को लेकर पत्रकारों को मार देना,झुठे केस में फंसाना हर समय धमकी मिलना कोई नई बात नही है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरें में है समय-समय केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकारों और न्यायालय भी नियम कानून बनाते है कि पत्रकारों के साथ जो भी अभद्रता करेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी पर ऐसा कुछ देखने को नही मिलता है सब नियम कानून हवा हवाई है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हमेशा लोगों की मदद के लिए अधिकारियों और सरकार के पास हर समस्या पहुंचते है कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करती है पत्रकार अपने काम छोड़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागते है पुलिस की बात जनता तक जनता की बात पुलिस तक पहुंचाते है पार्षद, विधायक और सांसदों की छोटी-छोटी ख़बरों को कवरेज कर के जनता तक पहुंचाते है चाहे धूप हो सर्दी हो चाहे बरसात हो हमेशा वहां पहुंचते है फिर भी पत्रकार भाईयों को न तो मान सम्मान मिलता है न ही जब किसी प्रकार से पीड़ित हो कोई भी मदद नही करते बस सभी की न्यूज़ कवरेज करते रहो फ्री में अपना पेट्रोल और अपना समय बर्बाद करते है
वहीं इस घटना के बाद पत्रकारों मे काफी रोष दिखा
Comments
Post a Comment