खबर यूपी के जनपद शाहजहांपुर की
छत पर सो रहा परविंदर का खुलासा सगा भाई ही निकला कातिल शाहजहांपुर थाना सिधौली क्षेत्र के गांव कटोल में 17 सितंबर की रात हरबंस सिंह के छोटे परविंदर की धारदार हथियार से गला कट हत्या कर दी गई थी सिंधौली पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के सगे भाई मुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है पूछताछ में
मुखविदर ने बताया कि उसका भाई परविंदर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था और परविंदर ने उसकी पत्नी की एक वीडियो क्लिप बना ली थी और पत्नी को ब्लैकमेल करता था जिस कारण उसने अपने भाई परविंदर की हत्या कर दी पुलिस ने मुखविदर की निशाने देही पर लगा कत्ल बंका और उक्त मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया
डेलाइट न्यूज़ गरीब की आवाज
कैमरामैन
नक्षत्र सिंह चौहान की रिपोर्ट

Comments
Post a Comment