नदी मै नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत पुलिस मौके पर।
अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल एवं अजय गुप्ता की रिपोर्ट
कानपुर के थाना सचेंडी के अंतर्गत कीरतपुर गांव में नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत मृतक युवक का नाम आनंद बाजपाई उर्फ भोला पुत्र रमेश चंद्र बाजपेई निवास एस ब्लॉक 128/36 यशोदा नगर का रहने वाला है मृतक की उम्र 20 वर्ष है जो यशोदा नगर से कीरतपुर अपने जीजा राजा तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम तिवारी के घर आया था ग्रामीणों की माने तो मृतक आनंद बाजपेई उर्फ भोला पास में ही बह रही रिंद नदी में कुछ दोस्तो के साथ नहाने गया था वहीं डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई वहीं जब मृतक के परिजनों को भोला के मर जाने की सूचना मिली मृतक के परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल मृतक कि सूचना सचेंडी पुलिस को दी गई पुलिस मौके में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments
Post a Comment