प्रकाशनार्थ
गोरखपुर
27/09/2020
नौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर चंद शुक्ला के निधन की सूचना पाकर गोरखपुर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान उनके पैतृक गांव कर्मा उसका बाजार पहुंचकर उनके परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है, उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर चंद शुक्ला जी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे उनका इस तरह से जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एवं हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती है, हम सभी कांग्रेस जन उनके निधन से बहुत दुखी हैं हम लोगों ने अपना एक अभिभावक खो दिया,उनके अंतिम संस्कार में निर्मला पासवान समेत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी गोरखपुर के पदाधिकारी डॉ राजेश यादव, अनिल सोनकर, साहिल विक्रम तिवारी एवं प्रभात पांडे उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment