प्रेस विज्ञप्ति
****
तक्षशिला के मंच से 101 एवं आपदा प्रबंधन पर हुई खुली परिचर्चा
बात शहर की कार्यक्रम के पांचवी श्रृंखला में आज तक्षशिला के मंच से दिनांक 27 सितंबर 2020 को एनडीआरएफ, डी डी एम ए , "अग्निशमन सेवा" (फायर ब्रिगेड) के कार्यों के संबंध में वेवनार के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम सत्र में (डी.डी.एम.ए.) डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट एथारटी के मुखिया श्री "गौतम गुप्ता" जी ने बताया कि गोरखपुर महानगर 6 नदियों के द्वारा जुड़ा हुआ है जिसमें लगातार बाढ़ का खतरा बना रहता है जिससे बचाव के लिए हमारी टीम सदैव तैयार रहती है और लोगों को जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ युवकों को प्रशिक्षण कार्य करती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि अपातकालीन समय में इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है पहला 2202205 दूसरा नंबर है 2201796 तीसरा नंबर 2205145 पर आपातकालीन की स्थिति में कभी भी इन नंबर पर सेवा प्राप्त की जा सकती है। इसी क्रम में एनडीआरएफ से मिलेश चंद जी तक्षशिला की टीम जिसने करोना काल जैसी भयावह स्थिति में मित्रम फूड बैंक एवं मित्रं प्राब्लम बैंक जैसी उत्कृष्ट योजनाओं के माध्यम से न केवल आम जनमानस को समाज सेवा के लिए प्रेरित ही नहीं किया बल्कि भूखमरी जैसी असाध्य समस्या का समाधान भी किया। जिसमें समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के मणि जी, मित्रम परिवार के दीप जी एवं अल्पाइन फाउंडेशन की अमृता राव जी का उन्होंने ने भूरी भूरी प्रशंसा की। आगे उन्होंने एन डी आर एफ के संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डाला एवं तक्षशिला के माध्यम से विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण एवं प्रशस्ति पत्र देने की भी बात भी कही। जिससे आपदा की स्थिति में राहत मित्रो की टीम तैयार किया जा सके जो आकस्मिक स्थिति में प्रशासन को अपना विषेश सहयोग प्रदान कर सके ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अमर भारती एवं एक्सपोज इंडिया ग्रुप के मुखिया श्री देव नाथ जी ने तक्षशिला की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आपदा प्रबंधन पर प्रकाश डाला और विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी तक्षशिला को मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी तो वे सदैव तत्पर रहेंगे और अपना सहयोग प्रदान करते रहेगे। माननीय देव नाथ जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित थे । इसी क्रम में द्वितीय सत्र में अग्निशमन दल से श्री आशीष नंदन जी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर 101 एवं नेशनल हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से उन्हें तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है जिसके वजह से दुर्घटना स्थल का सही लोकेशन प्राप्त हो जाता है जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी हो जाती है। आगे उन्होंने ने बताया कि आग लगने के समय उनकी सबसे बड़ी चुनौती होती है आम जनमानस को कैसे बचाएं।
विगत 3 वर्षों में फायर सर्विस को काफी मजबूती प्रदान की गई जिसमें हाइड्रोलिक प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसका पूर्व में तक्षशिला टीम के साथ लाइफ डेमोंसट्रेशन किया जा चुका है। कार्यक्रम के मुख्य रूप से विभिन्न संस्थाओं के लोग शामिल थे जिसमें पूजा कुमारी, अविषेक सिंह, बीपी मिश्रा, सोनिया, रश्मी मिश्रा, अनंत राजपूत, डॉ. मानवी देवी निगम, देव कुमार, आकाश शर्मा, रागनी गुप्ता, सुगंधा अग्निहोत्री, मंजूर आलम, रमेश मिश्रा, अभिषेक सिंह, अलका अजीज, रितेश गुप्ता, अमरनाथ जैसवाल, डॉ रेखा श्रीवास्तव, बसंत प्लान, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक टीम में मुख्य रूप से सीआरसी गोरखपुर, मित्रम परिवार, अल्पाइन फाउंडेशन, सेवा फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, सुधा संसमृति संस्थान, सूयश वेलफेयर फाउंडेशन, आदि संस्थाओं का विषेश योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अमृता जी, अमरनाथ जैसवाल, रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में तक्षिशला के सचिव श्री दीप जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया एवं अगले सत्र में आने का निमंत्रण भी दिया।

Comments
Post a Comment