: दिनांक 27 सितम्बर 2020 को तक्षशिला जिसे हम मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क के नाम से भी जानते हैं, कें द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण अभियान "बात शहर की" के पांचवी श्रृंखला में हम लोग डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डी.डी.एम.ए.)(एन.डी.आर.एफ.) नेशनल डिजाशटर मैनेजमेंट फोर्स एवं फायर ब्रिगेड की हेल्प लाइन नम्बर 101 के सन्दर्भ में बातचीत करेगें ।
जिसमें डिस्टिक डिजासटर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुखिया श्री "मनोज कुमार गुप्ता" जी प्रकाश डालेगे, एवं एन.डी.आर.एफ. की टीम से श्री "पी.एल.शर्मा" जी एन.डी.आर.एफ. के कार्यों पर प्रकाश डालेगे। अग्नि समन दल के मुखिया श्री "देवेन्द्र सिंह" जी अपनी टीम, श्री आशीष नंदन जी एवं सजीव श्रीवास्तव जी के द्वारा अग्नि समन दल से हमे बतायेगे कि आग लगने के हालात मे कैसे हम इस समस्या से बाहर निकले इस बात पर प्रकाश डालेगे।
मुख्य अतिथि की भुमिका में अमर भारती समाचार पत्र एवं एक्सपोज इंडिया ग्रुप के मुखिया श्री देवनाथ जी शामिल होगे एवं आपदा प्रबंधन पर प्रकाश डालेगे।
मुख्य भुमिका में आयोजक कमेटी से मित्रम परिवार, सी.आर.सी. गोरखपुर,अल्पाइन फाउंडेशन ,सेवा फाउंडेशन,रेक्स फाउंडेशन, समाधान वैलफेयर फाउंडेशन एवं सुयश वैलफेयर फाउंडेशन आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन एवं वन्दन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दिनांक 27 सितम्बर 2020 दिन रविवार को शायन 4 बजे से 5 बजे तक,नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से हमारे वेवनार में अपनी उपस्थिति से हमें अनुग्रहित करें एवं अपनी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान तक्षशिला के मंच से प्राप्त करके और एक नये युग की शुरुआत करें ।
Link is here
https://meet.google.com/hzp-jtzs-njg


Comments
Post a Comment