रुदावल (राघवेंद्र) परमार
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की सभा का किया गया आयोजन
आज दिनांक22/9/20को रुदावल कार्यालय पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की बैठक का आयोजन किया गया ।मीटिंग की अघ्यक्षता श्री जितेंद्र सिंह परमार और रंजीत सिंह परमार की अध्यक्षता में की गई और इसके मुख्य अतिथि सूरज सिंह परमार उपस्थित रहे और बैठक में समाज की कुरीतियों ओर मृत्यु भोज को बंद करने के बारे मे वार्तालाप किया और अपने समाज व संगठन को मजबूत करने को कहा ।
इस मौके पर ब्रजवासी राजावत रवि ,सनी परमार,ध्रुव जादौन (तहसील प्रभारी रूपबास)सौरभ राजावत (तहसील सचिव) ऐश्वर्य प्रताप (प्रचार मंत्री )गोविंद परमार (सचिव)अमन जादौन (महामंत्री तहसील)आकाश परमार माह सचिव विजय प्रताप (संगठन मंत्री)हरिकेश परमार (महलपुर अध्यक्ष)नरेश कुमार शर्मा दलवीर सिंह सिसोदिया बलराम परमार (ग्राम महलपुर सचिव) राहुल परमार, आशीष (मीडिया पिर्भारी)आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment