मधुबनी/ बिस्फी :- जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को जल्द निदान नहीं किया गया तो वोट बहिष्कार करेंगे।
मधुबनी/ बिस्फी :- जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को जल्द निदान नहीं किया गया तो वोट बहिष्कार करेंगे।
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत के वार्ड संख्या 6 की जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को सड़क तक पहुंच गया। जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन की पुराना नाव वापस लेकर नया नाव नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राजेंद्र सदाय, शिवम कुमर सदाय, देवन सदाय, बिकाऊ सदाय सहित कई लोगों ने बताया कि कई दिनों से बाढ़ के पानी चारों तरफ से बस्ती को घेरा हुआ है खाने पीने के सामान की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे बाल बच्चों को दूध दवा अनाज खाने की पीने की सामान उपलब्ध नहीं हो रही है एवं कठिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं एक शाम किसी तरह खाना खाकर लोग गुजर कर रहे हैं बताया कि कई सालों से प्रशासन द्वारा नाव दी गई थी जिससे परिचालन होता था। जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वोट का बहिष्कार करेंगे इस वार्ड में अनुसूचित जाति धानुक सहनी जाति के लोग रहते हैं। चारो तरफ बाढ के पानी के जलजमाव के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है सीओ प्रभात कुमार,सीआई बसंत कुमार झा ने बताया कि समस्या का समाधान करने का प्रयास की जा रही है।

Comments
Post a Comment