सूरत कडोदरा लूम्स के कारखाने में बनाया जाता ड्रग्स लाखों का माल सामान बरामद
सूरत पलसाना कडोदरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लूम्स के कारखाने में बन रहा रहा ड्रग्स लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़ संकेत असलालिया डुप्लीकेट ड्रग्स बनाकर बेचता था गिरफ्तार आरोपी संकेत की पुछताछ में पता चला की कडोदरा के पास लुम्स कारखाने में डुप्लीकेट ड्रग्स बनाया जाता था। पुलिस ने लुम्स कारखाने पर छापा मारकर लाखो की किमत का रो मटेरियल जब्त किया।
सूरत क्राईम ब्रान्च ने ड्रग्स रेकेट का पर्दाफाश करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी पुछताछ शुरू करने के बाद इस रेकेट की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार संकेत असलालिया ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि कडोदरा के पास लुम्स कारखाने में डुप्लीकेट ड्रग्स बनाया जाता था।
इस जानकारी के आधार पर पीसीबी और कडोदरा पुलिस की टीम ने कडोदरा क्षेत्र में ड्रग्स के कारखाने पर छापा मारकर लाखो रुपयों का रो मटेरियल का जत्था जब्त किया है। सूरत शहर में सप्लाय होने वाला ड्रग्स कडोदरा के पास कारखाने में तैयार किया जाता था।
कडोदरा जीनवाला कंपाउन्ड के पास गब्बरवाली गली में तीसरी मंजिल पर किराए पर संकेत लुम्स का कारखाना चलाता था। इस कारखाने में केमिकल और रो मटेरियल की मदद से ड्रग्स बनाया जाता था।
Comments
Post a Comment