दलित नाबालिग बेटी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत कानून व्यवस्था व योगी सरकार पर कलंक : अजय लल्लू
लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में हाथरस प्रकरण को लेकर विरोधी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय से मोमबत्ती जुलूस निकालकर पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्याय दिलाने की मांग की गयी।
वहीं अजयलल्लू ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेसवार्ता में कहा कि आज का दिन बहुत दुःखद है जब यूपी की एक और दलित बेटी हाथरस में हैवानियत का शिकार होकर जिन्दगी की जंग हार गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पीड़ित परिवारजनों से फोन पर बात की है वह शीघ्र ही उनके घर भी जायेंगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है। जंगलराज एवं गुण्डाराज कायम हो चुका है, यह अधिकारी, अपराधी और सरकार के गठजोड़ का भयावह परिणाम है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं पर पर होने वाले अपराधों में 20 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है और लगभग 11 बलात्कार की घटनाएं औसतन प्रतिदिन हो रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल

Comments
Post a Comment